बचत को भविष्य की कमाई भी कहा जाता है और आज के इस दौर में लोग बचत के लिए शेयर मार्केट या म्युचल फंड या अन्य बीमा कंपनियों का रुख करते हैं. मगर यह कदम कभी- कभी भारी नुकसान तक भी पहुंचाता है. लोग कई महंगे बीमा खरीदते हैं ताकि उनकी गैर मौजूदगी में वह पैसा परिवार के काम आ सकें.
लेकिन हमारे समाज का एक तबका ऐसा भी है जो कम आय व बोरोजगारी का शिकार है. उनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह बीमा खरीद पाएं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बीमा स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप केवल 100 रुपये का प्रीमियम भरकर 75 हजार रुपए तक का बीमा कवर पा सकते हैं.
एलआईसी (LIC) आम आदमी बीमा योजना
एलआईसी की इस खास आम आदमी बीमा योजना में आप महज 100 रुपए के निवेश 75 हजार रुपये के बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में असंगठित क्षेत्र के लोगों व आर्थिक रूप के कमजोर लोगों को बीमा कवर के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.
सरकार करती है 50 फीसद पैसों का भुगतान
आम आदमी बीमा योजना की कुल प्रीमियम राशि 200 रुपए है, जिसमें 50 फीसद पैसें यानि की 100 रुपए का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है. तो वहीं बचे हुए 100 रुपए का भुगतान बीमाधारक द्वारा किया जाता है.
ऐसे मिलते हैं 75 हजार रुपए
आम आदमी बीमा योजना के तहत यदि बीमा धारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 75 हजार रुपए दिए जाते हैं. तो वहीं यदि बीमाधारक की प्राकृतिक रूप से मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 30 हजार रुपए दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: LIC Scheme: घर बैठे LIC से पाएं 20 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन
विकलांग होने पर भी मिलते हैं पैसे
यदि बीमाधारक पूर्ण रुप से विकलांग हो जाता है, तब उसके नॉमिनी को 75 हजार रुपए दिए जाते हैं. हालांकि एक आंख या एक उंगली से विकलांग हो जाता है तो इस स्थिति में धारक को 37 हजार रुपए दिए जाते हैं.
Share your comments