अगर आप बिजली सब्सिडी लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि हरियाणा सरकार ने बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) संबंधी एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, राज्य के बिजली निगम ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी (KYC) अपडेट कराना जरूरी कर दिया है. आइए बताते हैं कि बिजली उपभोक्ता किस तरह केवाईसी अपडेट (KYC Update) करा सकते हैं.
कैसे कराएं KYCअपडेट?
इसके लिए उपभोक्ता को मोबाइल नंबर और आधार नंबर अपडेट कराना होगा, तभी वह सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे. जो उपभोक्ता केवाईसी(KYC)अपडेट नहीं कराते हैं, उन्हें जनवरी-2021 से बिजली सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा. बता दें कि बिजली बिल पर प्रति यूनिट सब्सिडी देने वाला सर्कुलर जून 2020 में जारी किया गया था, लेकिन अब इसे लागू किया जा रहा है.
कैसे मिलेगा लाभ?
-
अगर उपभोक्ता के घरेलू कनेक्शन पर लगे मीटर में 2 माह में 500 यूनिट आती है, तो बिल 2775 रुपए का आएगा.
-
जो उपभोक्ता केवाईसी (KYC)अपडेट कराते हैं, उन्हें मात्र 2337 रुपए ही जमा कराना होगा. इस तरह उपभोक्ताओं को 438 रुपए का लाभ होगा.
-
ध्यान रहे कि अगर यूनिट कम या ज्यादा होती है, तो लाभ राशि भी कम या ज्यादा हो जाएगी.
-
इसके साथ ही 501 से 800 या फिर इससे अधिक यूनिट पर प्रति यूनिट रेट 7.10 रुपए है. इस पर सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा.
किसानों को भी मिलेगा लाभ
खास बात यह है कि किसानों को 99.8 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. किसानों के खेतों के कनेक्शन पर प्रति यूनिट 6 रुपए तक रेट है, जबकि प्रति यूनिट मात्र 12 पैसे लिए जाते हैं. इसका मतलब है कि प्रति यूनिट 5.88 पैसे सब्सिडी दी जाती है.
कौन लाभ नहीं उठा पाएगा
-
अगर केवाईसी(KYC)अपडेट नहीं कराई, तो सब्सिडी नहीं मिलेगी.
-
औसतबिल जमा कराने वालों को सब्सिडी नहीं दी जाती है.
-
बिल में कम यूनिट भरवाने वालोंको घाटा होता है, क्योंकि जैसे ही सही यूनिट दर्ज की जाती है, वैसे ही स्लैब सिस्टम के जगह महंगी वाली यूनिट के हिसाब से बिल आने लगता है.
बिजली की दरें
-
0 से 150 यूनिट तक रेट 4.50 रु. प्रति यूनिट है. इस पर सब्सिडी मिलने के बाद 0 से 200 यूनिट तक 2.50 रुपए है.
-
151 से 250 यूनिट तक दरें 5.25 रु. यूनिट है. इस पर सब्सिडी मिलने के बाद 201 से 250 यूनिट तक 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी.
-
251 से 500 यूनिट तक दरें 6.30 रु. यूनिट है. इस पर सब्सिडी मिलने के बाद 251 से 500 यूनिट तक 10 प्रतिशत छूट है.
Share your comments