Kisan Credit Card: भारत सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराती है. खेती के दौरान किसनों को किसी भी प्रकार की आर्थिक पेरशानी ना आए इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरूआत की गई. इस स्कीम की मदद से किसान कम ब्याज पर शॉर्ट टर्म टेन्योर लोन प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने किसानों के लिए खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, किसान क्रेडिट कार्ड के किसान कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 4% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोक दिया जाता है. इस स्कीम से किसानों को काफी आसानी से लोन मिल जाता है, जिससे किसान ब्याज के चंगुल में फंसने से बच जाते हैं. इसके अलावा, इस योजना के तहत केसीसी होल्डर वाले किसानों को कई तरह की फैसिलिटी भी दी जाती है, जिसमें मृत्यु या स्थायी विकलांगता होने पर 50,000 तक और अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये तक का बीमा कवर किया जाता है.
किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट, स्मार्ट और डेबिट कार्ड दिया जाता है. इसके अलावा, किसानों को बचत पर ब्याज मिल जाता है और लोन को चुकाने के लिए फ्लैक्सिबिलिटी भी दी जाती है. किसानों के पास इस लोन को चुकाने के लिए 3 साल का समय रहता है.
ये भी पढ़ें: 18 जून से पहले किसान कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी किस्त की राशि
किन्हें मिलता है Kisan Credit Card का फायदा?
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए जमीन के मालिक, बटाईदार और पट्टेदार किसान ही आवेदन कर सकते हैं. इस योजना ते लिए किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होना चाहिए.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई
- किसानों को इस स्कीम का फायदा लेने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपको किसान होमपेज पर जाकर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए एप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें अपनी सभी जानकारी भरनी है.
- सही जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद कुछ ही दिनों में आपकी डिटेल्स वेरीफाई हो जाती है.
Share your comments