1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

गांव के लोगों को पैसा पाने के लिए खुलवाना होगा ये अकाउंट, सरकारी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

ग्रामीणों और असमर्थ लोगों को आर्थिक मदद और सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम जन-धन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अब हर जनधन खाताधारकों को हर महीने 3000 रुपयों का वित्तय लाभ दिया जायेगा. यदि आप फ्रेश जनधन अकाउंट खुलवा रहे हैं तो इन तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया

पीएम जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक रही है. यह देश के करोड़ों लोगों को आर्थिक लाभ (डीबीटी) प्रदान करती है. बता दें कि, 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा योजना शुरू किए जाने के बाद से 38 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले गए हैं.

देश में कई निजी बैंक अपनी शाखाओं में Jan Dhan खाता खोलने की अनुमति देते हैं. आरबीआई के नियमों के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं तो भी वह कम जमा और निकासी की सीमा के साथ जन धन खाता खोल सकता है.

जन धन खाता खोलने की अनुमति देने वाले निजी बैंकों की सूची (List of Private Banks Allowed to Open Jan Dhan Account)

  • एचडीएफसी बैंक

  • ऐक्सिस बैंक

  • आईसीआईसीआई बैंक

  • यस बैंक

  • फेडरल बैंक

  • कोटक महिंद्रा बैंक

  • कर्नाटक बैंक

  • इंडसइंड बैंक

  • आईएनजी वैश्य बैंक

  • धनलक्ष्मी बैंक

जन धन खाता लाभ (Jan Dhan Account Benefits)

  • जन धन खाताधारकों को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवरेज मिलता है.

  • PMJDY के तहत निकासी की सीमा 10,000 रुपये प्रति माह है.

  • खाताधारक इस योजना के तहत खाते में अधिकतम 1,00,000 रुपये जमा कर सकते हैं.

  • बैंक मुफ्त मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देते हैं. खाताधारक आसानी से अपने जन धन खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं.

  • खाताधारकों को एक रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है, जिसमें 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा होती है.

  • PMJDY खाताधारक पीएम किसान और श्रम योगी मानधन योजना जैसी प्रत्यक्ष लाभ योजनाओं के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

  • महिला खाताधारकों को उनके जन धन खातों में उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सब्सिडी और रिफिल शुल्क का सीधा लाभ मिलता है.

  • खाताधारकों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलता है.

कैसे खोलें जन धन योजना खाता (How to Open Jan Dhan Yojana Account)

Jan Dhan Yojana खाता खोलने के लिए आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है और पीएमजेडीवाई की आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाना होगा. फिर इसे भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें.

English Summary: Jandhan Account, Villagers will have to open this account to get money, government schemes will also benefit Published on: 12 April 2022, 05:45 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News