1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Jan Dhan Yojana: जनधन खाताधारक 31 मार्च से पहले पूरा जरूर करें ये काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान

अगर आप एक जनधन खाताधारक (Jan Dhan Account holder) हैं, तो यह खबरा ज़रूर पढ़ लें, क्योंकि जनधन खाताधारकों (Jan Dhan Account holder) को आने वाली 31 मार्च से पहले एक अहम काम निपटाना होगा. अगर आपने यह काम समय पर नहीं किया, तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Jan Dhan Account holder
Jan Dhan Account holder

अगर आप एक जनधन खाताधारक (Jan Dhan Account holder) हैं, तो यह खबरा ज़रूर पढ़ लें, क्योंकि जनधन खाताधारकों (Jan Dhan Account holder) को आने वाली 31 मार्च से पहले एक अहम काम निपटाना होगा. अगर आपने यह काम समय पर नहीं किया, तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल, जनधन खाताधारकों (Jan Dhan Account holder) को आने वाली 31 मार्च तक अपने खातों को आधार से लिंक कराना जरूरी है. इस मामले में सरकार ने बैंकों को निर्दश भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप 31 मार्च तक खाता आधार से लिंक नहीं कराते हैं, तो आपको कई सारी सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी. इसके साथ ही पैन नंबर पर भी लिंक कराना जरूरी हो गया है.

इतना ही नहीं, जिन मामलों में पैन जरूरी है, वहां आधार के साथ-साथ पैन का लिंक होना जरूरी है. अगर आपका जनधन खाता (Jan Dhan Account) है, तो जल्द ही खाते को आधार से लिंक करा लें. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि ऐसा न करने पर क्या नुकसान हो सकता है?

नहीं मिलेगा 2.30 लाख रुपए का लाभ

सरकार द्वारा जनधन खाताधारकों (Jan Dhan Account holder) को फ्री में 2.30 लाख रुपए के इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है. इसमें 2 लाख रुपए का एक्सीडेंट कवर होता है, तो वहीं 30 हजार रुपए का बीमा कवर भी होता है. अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो राशि नॉमिनी को मिल जाती है. मगर यह सुविधा तभी मिलती है, जब आपका जनधन खाता आधार से लिंक हो. ऐसे में अगर आप ये सुविधा का लाभ उठाने चाहते हैं, तो आने वाली 31 मार्च तक अपने खाते को आधार से लिंक करा लें.

घर बैठे खाता करें आधार से लिंक

  • सबसे पहले नेट बैंकिंग लॉग इन करें.

  • फिर आधार नंबर को लिंक करने के ऑप्शन पर जाएं.

  • इसके अलावा बैंक एसएमएस के जरिए भी जनधन खाते को आधार से लिंक कराने की सुविधा दी जा रही है.

एटीएम से करें आधार लिंक

  • सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड और आधार नंबर के साथ करीबी एटीएम पर जाएं.

  • अब अपना कार्ड स्वाइप करें और पिन डालें.

  • स्क्रीन पर प्रदर्शित विकल्पों में से "सेवा" चुनें.

  • "लिंक आधार" विकल्प पर क्लिक करें.

  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करना है और गलती से बचने के लिए उसी को फिर से दर्ज करना होगा.

  • लिंकिंग को पूरा करने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करना होगा.

जनधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट से करें आधार लिंक

  • सबसे पहले जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • अब अपने अकाउंट में एंटर करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

  • मैन पेज पर "बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक" विकल्प को खोजकर क्लिक करें.

  • यहां एक नया पेज आ जाएगा.

  • यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

  • अब उस बैंक का चयन करें, जिसे आप आधार नंबर से लिंक करना चाहते हैं और "सबमिट" बटन दबाएं.

  • इसके बाद आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी दर्ज करने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आधार को जनधन बैंक खाते से लिंक करने का प्रोसेस शुरू होगा.

  • इस प्रक्रिया को पूरा होने में 4 से 5 दिन लगेंगे.

English Summary: Jan Dhan account holders before March 31 link the account to Aadhaar Published on: 12 February 2021, 03:14 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News