1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Post office Scheme: पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में खाते खुलवाने पर मिलेगा बेहतरीन रिर्टन

माता- पिता को अक्सर अपने बच्चों के भविष्य की चिंता लगी रहती है, जिसके लिए वह शुरू से ही निवेश करने लगते हैं. यदि आप भी कम निवेश में बेहतर रिर्टन की तलाश कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बन सकती है आपके लिए बेहद खास. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम है राष्ट्रीय मासिक आय (MIS) स्कीम...

निशा थापा
निशा थापा
post office scheme
post office scheme

पोस्ट ऑफिस भारत में मध्यम वर्ग परिवारों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक हैजो जोखिम मुक्त विकल्पों में निवेश करना चाहते हैं जो अच्छे रिटर्न की पेशकश करते हैं.  हाल ही मेंसरकार ने पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय मासिक आय खाता (MIS)  जो सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक हैसहित छोटी बचत योजनाओं के लिए दरों की घोषणा की है. जबकि सरकार ने दरों को 6.6 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा है, यह अभी देश के कई बैंक के फिक्सड डिपोजिट दरों से अधिक है.

पोस्ट ऑफिस एमआईएस मासिक ब्याज

अगर आप भी एमआईएस स्कीम में खाता खोलते हैं और खाते में 2 लाख रुपए जमा करते हैं, तो सालाना ब्याज की मौजूदा दर से आपको 1,100 रुपए हर महीने मिलेंगे. वहीं अगर आप बच्चे के नाम पर 3.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 1,925 रुपए का ब्याज मिलना तय है. अगर आप अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो हर महीने 2,475 रुपए का ब्याज दिया जाएगा. एमआईएस खाता खोलने की तिथि से 5 साल की समाप्ति पर संबंधित पोस्ट ऑफिस में पास बुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके आप खाता बंद करवा सकते हैं.

क्या बच्चों के पास पोस्ट ऑफिस एमआईएस खाता हो सकता है?

यदि आप 10 साल से कम उम्र के बच्चे का पोस्ट ऑफिस में एमआईएस खाता खुलवाना चाहते हैं, तो वह अभिभावक के नाम पर खोला जा सकता है, जबकि 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे का अपने नाम से खाता खोला जा सकता है. हर महीने मिलने वाले ब्याज से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान कर सकते हैं या अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए अन्य क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सिर्फ 299 और 399 रुपए के प्रीमियम पर मिलेगा 10 लाख का बीमा, ऐसे करें आवेदन

क्या बच्चों के पास पोस्ट ऑफिस का एमआईएस खाता हो सकता है?

यदि आप 10 साल से कम उम्र के बच्चे का पोस्ट ऑफिस में एमआईएस खाता खुलवाना चाहते हैं, तो वह अभिभावक के नाम पर खोला जा सकता है, जबकि 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे का अपने नाम से खाता खोला जा सकता है. हर महीने मिलने वाले ब्याज से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान कर सकते हैं या अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए अन्य क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

English Summary: Investors will get more interest from Post Office MIS scheme Published on: 11 July 2022, 06:35 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News