1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PMFBY: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में आने वाली फसलें, लाभ, उद्देश्य और प्रीमियम राशि

किसान हमेशा से हमारे देश का आधार रहे हैं. उनकी सुविधा और आमदनी के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार तमाम प्रयास किए जाते हैं, ताकि उनके लिए खेती करना और आसान बनाया जा सके. इसके लिए सरकार की तरफ से कई सरकारी योजनाएं भी लागू की गई हैं. इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Scheme) का नाम भी शामिल है, जो कि कृषि को तेजी से बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है. आइए आज आपको इस योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

किसान हमेशा से हमारे देश का आधार रहे हैं. उनकी सुविधा और आमदनी के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार तमाम प्रयास किए जाते हैं, ताकि उनके लिए खेती करना और आसान बनाया जा सके. इसके लिए सरकार की तरफ से कई सरकारी योजनाएं भी लागू की गई हैं. इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Scheme) का नाम भी शामिल है, जो कि कृषि को तेजी से बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है. आइए आज आपको इस योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? (What is the Pradhan Mantri Fasal Bima Scheme?)

हर साल प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से उनकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. इस संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की है. इस योजना की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को हुई थी. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के मामले में बीमा प्रीमियम को बहुत कम रखा गया है. इससे हर किसानों का काफी राहत मिल पाती है. इस योजना को भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी या AIC) द्वारा संचालित किया जाता है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के उद्देश्य? (Objectives of Pradhan Mantri Fasal Bima Scheme)

  • प्राकृतिक आपदा यानी बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करना.

  • इसके अलावा कीट और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी नुकसान की स्थिति में बीमा कवर और वित्तीय सहायता दी जाती है.

  • किसानों की खेती में रुचि बनाए रखने का प्रयास.

  • किसानों को स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना.

  • कृषि में इन्नोवेशन और आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना.

  • कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना.

ये खबर भी पढ़े: Pradhanmantri Fasal Bima Yojana का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, फॉर्म और नियम व शर्तें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता (Eligibility of Pradhan Mantri Fasal Bima Scheme)

  • इस योजना के तहत देश के सभी किसान पात्र हो सकते है.

  • इस योजना के तहत आप अपनी ज़मीन पर पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है.

  • इसके साथ ही आप किसी उधार की जमीन पर की गई खेती का भी बीमा करवा सकते है.

  • देश क उन किसानों को इस योजना का पात्र माना जाएगा, जो पहले से किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में आने वाली फसलें (Crops coming under the Pradhan Mantri Fasal Bima Scheme)

  • खरीफ की फसलें

  • रबी की फसलें

  • वाणिज्यिक और बागवानी फसलें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलों की प्रीमियम राशि (Premium amount of crops under Pradhan Mantri Fasal Bima Scheme)

  • खरीफ की फसलों के लिए 2 प्रतिशत प्रीमियम

  • रबी की फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम

  • वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम

English Summary: Information about crops coming under the Prime Minister Crop Insurance Scheme and their premium amount Published on: 12 August 2020, 04:41 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News