साल 2018 में केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की घोषणा की गई है, जिसके मुख्य दो मुख्य गरीब लोगों की देखभाल करना था. आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से हर साल लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं. इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में इसके 2 मुख्य पहलु हैं.
पहला देश में एक लाख हेल्थ और वेलनेस सेंटर्स का गठन करना और दूसरा 10 करोड़ परिवारों को रूपये 5.00 लाख प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवच से जोड़ना, ताकि स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं में देरी ना हो.
योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना(SECC) में चिन्हित D-1 से D-7(D-6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे. इसी के साथ चिन्हित व्यवसाय-आधारित शहरी परिवार को भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है. आने वाले समय में अन्य योजनाओं के हितग्राहियों या समाज के अन्य वर्गों को भी इस योजना में शामिल किये जाने पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में इच्छुक लोग आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) ऑनलाइन कैसे बनवा सकते हैं और इसका क्या लाभ मिलेगा आज हम उसपर चर्चा करेंगे.
पीएमजेएवाई योजना से मिलने वाले लाभ ( Benefits you will get from Ayushman Card)
इस योजना के तहत भारत में हर कमज़ोर या गरीब परिवार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप जिस राज्य में रह रहे हैं और जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना का विकल्प नहीं चुना है, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
-
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत की लड़कियों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाती है.
-
आयुष्मान भारत योजना में पहले से मौजूद बीमारियों, डे-केयर उपचार, फ़ॉलो-अप और भी कई स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं.
-
आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के बाद वह व्यक्ति भारत में सभी तृतीय और माध्यमिक अस्पतालों से चिकित्सा उपचार का लाभ ले सकता है.
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया ( How to make Ayushman Card Online)
-
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा.
-
जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा.
-
होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन और सेल्फ एंड सर्च बेनेफिशयरी का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
-
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा.
-
नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही-सही भरना होगा.
-
जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपको अपना यूजर id और पासवर्ड मिल जाएगी.
-
जिसके बाद आपको यूजर ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है.
-
लॉगिन करने के बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन फॉर्म आएगा जिसको आपको भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपलोड करना होगा.
-
इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
-
क्लिक करते ही आपको रिसीप्ट का प्रिंटआउट निकालना है.
-
जिसके पश्चात आपका आयुष्मान कार्ड ID हेतु आवेदन प्रोसेस पूरा किया जाएगा.
ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद अब सवाल यह उठता है कि उसे डाउनलोड कैसे किया जाए. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो आयुष्मान कार्ड बना तो लेते हैं लेकिन डाउनलोड करने में उन्हें परेशानी होती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं:
आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन ऐसे करें डाउनलोड (How to download Ayushman Card)
-
सबसे पहले https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.
-
अब यहां लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें.
-
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा, अगले पेज पर अंगूठे के निशान को वेरिफाई करना होगा.
-
अब 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें
-
अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी.
-
इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
अब आपको CSC वॉलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें.
-
अब यहां पिन डालें और होम पेज पर जाएं.
-
कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखेगा.
-
यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Share your comments