अगर आप एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीद रहे हैं, लेकिन आपको उस पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, आपको इसकी पड़ताल जरूर करनी चाहिए कि आपको LPG पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं.
सभी जानते हैं कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) लगातार महंगा होता जा रहा है, इसलिए सब्सिडी मिलने से आम लोगों को थोड़ी राहत मिल जाती है.
बता दें कि अगर आप सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि आप इस दायरे में ना आते हों. इसके अलावा, अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी की राशि जा रही है या नहीं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. यह तरीका बहुत ही आसान है.
सब्सिडी पता लगाने की प्रक्रिया (Subsidy tracking process)
-
आपको सबसे पहले mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगा.
-
अब दाईं तरफ तीनों कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.
-
जो आपका सर्विस प्रोवाइडर है, उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें.
-
इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी दी होगी.
-
अब दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा. आप इसे सेलेक्ट करें.
-
अगर आईडी बनी हुई है, तो आपको साइन-इन करना है. अगर आईडी नहीं बनी है, तो न्यू यूजर सेलेक्ट करना है.
-
इसके बाद जो विंडो खुलेगी, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प सेलेक्ट करना है.
-
अब आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी मिल रही है या नहीं.
-
इसके अलावा सब्सिडी न आने पर 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
क्यों रुक जाती है सब्सिडी? (Why does the subsidy stop?)
कई लोगों को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है, क्योंकि उनका आधार लिंक नहीं है. वहीं, सालाना आय 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा होती है.
ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर! Ujjwala Scheme में एलपीजी गैस का कनेक्शन लेने पर मिलेंगे 1600 रुपए
बता दें कि अगर आपकी कमाई 10 लाख से ज्यादा है, तो आप सब्सिडी का लाभ नहीं ले सकते हैं. अगर आपकी आय 10 लाख रुपए से कम है, लेकिन पत्नी-पति, दोनों मिलकर कमाते हैं और दोनों की कमाई 10 लाख से ज्यादा है, तो इस सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.
Share your comments