PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत सरकार की तरफ से लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. इन पैसो से लोग अपना पक्का मकान बना सकते हैं. इसका लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करते वक्त एक बार पात्रता जरूर चेक करनी चाहिए. यदि आप इसकी पात्रता में शामिल नहीं होते हैं, तो आवेदन के बाद आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है. जानाकरी के लिए बता दें, सब्सिडी आने से पहले पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाती है. इसके बाद सब कुछ सही पाये जाने के बाद ही सब्सिडी की राशी लाभार्थी को दी जाती है. पीएम आवास योजना में शहरी और ग्रामीण लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है. यदि आप भी पक्का मकान बनाना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में पीएम आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन का तरीका जानें.
पीएम आवास योजना के लाभ (PM Awas Yojana Benefits)
केंद्र सरकार कच्चे या अस्थायी मकान में रहने वाले लोगों को पक्के मकान बनाने के लिए इस योजना के तहत राशी प्रदान करती है. यदि किसी व्यक्ति के पास जमीन है, तो वह इस योजना के जरिये मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता ले सकता है. भारत सरकार पीएम आवास योजना के तहत पात्रता पूरी करने वाले लोगों को 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है. परिवार की इनकम के आधार पर सरकार द्वारा लोन दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: बागवानी किसानों के लिए खुशखबरी, अब ऑनलाइन खरीद पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ
क्या है पीएम आवास योजना की पात्रता? (What is the eligibility of PM Awas Yojana?)
इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदन के पास खुद का कोई मकान नहीं होना चाहिए. अगर आपके परिवार में किसी की सरकारी नौकरी है, तो भी आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं. ईडब्ल्यूएस और एलजी श्रेणी में शामिल परिवार की महिला मुखिया को इस योजना का लाभ मिलता है. वहीं ईडब्ल्यूएस से जुड़े व्यक्ति की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
पीएम आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for PM Awas Yojana)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक अकाउंट (Bank Account)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
पीएम आवास योजना के लिए कैसे करें आवेदन? (How to apply for PM Awas Yojana?)
आप पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते हैं. यदि आप इसका आवेदन ऑफलाइन तरीके से करते हैं, तो आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा. वहीं अगर आफ पीएम आवास योजाना के लिए ऑनलाइन एप्लाई करते हैं, तो आपको इसके आधिकारिक पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
Share your comments