दूध और उससे जुड़े काम ऐसे हैं जो कभी मंदी या अन्य किसी संकट की चपेट में नहीं आते हैं. दूध की मांग रोजाना बढ़ रही है. ऐसे में डेयरी खोलकर आप रोजाना कमाई का जरिया बना सकते हैं. सरकार भी डेयरी उद्योग को बढ़ावा दे रही है. पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर है. पढ़ें क्या है वह ख़बर
हरियाणा सरकार का अहम कदम
दरअसल, हरियाणा सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है. जिससे पशुपालन करने वाले किसानों को होगा अधिक लाभ. हरियाणा सरकार पशुपालन पर 25 प्रतिशत अनुदान दे रही है. इससें पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी.
पशुपालन विभाग के अधिकारियों का क्या है कहना (What to say Officers of Animal Husbandry Department)
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. धर्मेंद्र के अनुसार डेयरी डेवलपमेंट विभाग में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थी. जिसमें 10 पशुओं तक की डेयरी खोलने के लिए 25 फीसदी तक अनुदान पर ऋण मुहैया करवाने की योजना शामिल की गई थी.
सभी पशुओं पर मिलेगा अनुदान (Grant Will Be Given On All Animals)
पशुपालन विभाग ने ये सूचित किया है कि अनुदान को दो कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें चार या फिर 10 पशुओं की डेयरी के लिए ही 25 फीसदी अनुदान पर ऋण दिया जाएगा. इसके साथ गाय, भैंस के अलावा भेड़, बकरी तथा सूअर पालन में रुचि रखने वाले पशुपालक भी 25 फीसदी अनुदान राशि के लिए पात्र होंगे.
आवेदन करने की पात्रता (Eligibility To Apply)
-
इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए
-
उसकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
-
पशुपालन संबंधित क्षेत्र में कोई प्रशिक्षण जरुरी है.
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required To Apply)
-
आधार कार्ड
-
पेन कार्ड
-
परिवार पहचान पत्र
-
बैंक खाते का कैंसिल चेक
-
बैंक का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.
सब्सिडी के लिए अप्लाई (Apply For Subsidy)
हर जिले में नाबार्ड का कार्यालय होता है. यहां आप अपनी डेयरी का प्रोजेक्ट बनाकर दे सकते हैं. इस काम में आपकी मदद जिले का पशुपालन विभाग कर सकता है. नाबार्ड के अधिकारी भी नौजवानों को अपना काम शुरू करने के लिए समय-समय पर जागरुक करते रहते हैं.
Share your comments