![Agriculture News](https://kjhindi.gumlet.io/media/91020/subsidy-on-agricultural-equipment.jpg)
Krishi Yantra Subsidy: मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि कार्य को उन्नत बनाने के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है, जिसके तहत किसानों को खेती में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी/ subsidy on agricultural equipment दी जाएगी. सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 11 फरवरी से 18 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
बता दें कि राज्य सरकार की इस योजना के माध्य से आधुनिक कृषि उपकरणों से खेती आसान होगी, कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ेगी होगी और सरकारी अनुदान से किसानों का बोझ कम होगा. आइए इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं...
किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ
राज्य के छोटे, सीमांत और अन्य किसानों को कृषि यंत्र खरीदने में सहूलियत देने के लिए सरकार 50 से 60% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है. इससे किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी उपज और आमदनी में वृद्धि होगी.
कौन से किसान होंगे लाभान्वित?
- लघु एवं सीमांत किसान – 50% से 60% अनुदान
- अन्य सभी किसान – 40% से 50% अनुदान
इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान
सरकार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है. किसानों को इन यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी मिलेगी, जिसके लिए उन्हें पहले आवेदन करना होगा.
कृषि यंत्र का नाम |
डिमांड ड्राफ्ट (DD) राशि |
पावर वीडर |
₹3100/- |
पावर टिलर (8 BHP से अधिक) |
₹5000/- |
पावर हैरो |
₹3500/- |
श्रेडर/मल्चर |
₹5500/- |
स्ट्रॉ रीपर |
₹10,000/- |
रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चालित) |
₹3300/- |
नोट: डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनाने से पहले संबंधित कृषि विभाग से जानकारी अवश्य प्राप्त करें.
लॉटरी प्रक्रिया कब होगी?
जो भी किसान अंतिम तिथि तक आवेदन करेंगे, उनके नामों की लॉटरी 19 फरवरी, 2025 को निकाली जाएगी. चुने गए किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
आवेदन की प्रक्रिया
- किसान ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ‘e-कृषियंत्र अनुदान’ पोर्टल पर जाना होगा. जहां सबसे पहले e-कृषियंत्र अनुदान पोर्टल को खोलें.
- इसके बाद होम पेज पर मौजूद विकल्पों में से ‘अनुदान हेतु आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें.
फिर आधार सत्यापन का विकल्प मिलेगा. - पहले से पंजीकृत किसान: आधार नंबर डालें और ‘आधार सत्यापित करें’ पर क्लिक करें.
- नए किसान: ‘कृषक का नवीन पंजीकरण’ पर क्लिक करें.
नया पंजीकरण करने के लिए
- आधार नंबर दर्ज करें.
- सत्यापन के लिए डिवाइस चुनें (Mobile OTP या Biometric).
- फिंगरप्रिंट स्कैन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
नोट: अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय या e-कृषियंत्र अनुदान पोर्टल पर विजिट करें.
Share your comments