 
            राज्य के किसानों को पशुपालन, डेयरी, बागवानी और अन्य कृषि कार्यों की ओर प्रेरित करने के लिए किसान मित्र योजना (Kisan Mitra Yojana) शुरू की गयी है. इस योजना के ज़रिये कृषि के साथ-साथ पशुपालन, डेयरी, बागवानी व अन्य सम्बंधित क्षेत्रों से जुड़े किसानों को लाभ पहुँचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. ऐसे में आज हम किसान मित्र योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारियों के बारे में बताएंगे.
क्या है किसान मित्र योजना 2023
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा के सभी किसानों को लाभ प्रदान करने हेतु किसान मित्र योजना की शुरुआत की गयी है. सरकार ने सभी किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत हरियाणा के सभी किसानों को लाभ प्राप्त हो सकेगा.
वहीँ इस योजना को लेकर सरकार की ओर से कुछ शर्तें भी लागू की गयी हैं. हरियाणा किसान मित्र योजना (Haryana Kisan Mitra Yojana 2023) का लाभ केवल दो एकड़ या फिर उससे कम भूमि वाले किसानों को दिया ही जायेगा.
हरियाणा किसान मित्र योजना के तहत मिलने वाला लाभ
- 
हरियाणा राज्य के छोटे किसानों ,पशुपालकों, डेयरी, बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े किसानों को ही सिर्फ इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. 
- 
जिन किसानों के पास 2 एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि होगी, केवल वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इससे अधिक भूमि रखने वाले किसानों को इस योजना से वंचित रखा गया है. 
- 
योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाना है. 
- 
किसान मित्र योजना से लाभ प्राप्त कर राज्य के किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे. 
- 
यह योजना किसानों के लिए कल्याणकारी साबित होगी. 
- 
राज्य के चयनित किसानों को कृषि तकनीक और विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन्हें कृषि मित्र के रूप में पहचान दी जाएगी. 
ये भी पढ़ें: जानें क्या है सेवा भोज योजना, जिसके तहत मिल रही GST में छूट
जरुरी दस्तावेज़ (Documents/Eligibility)
- 
लाभार्थी का हरियाणा का नागरिक होना अनिवार्य है. 
- 
आधार कार्ड (Adhaar Card) 
- 
पहचान पत्र (Identity Card) 
- 
बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Passbook) 
- 
निवास प्रमाण पत्र (Address Proof) 
- 
मोबाइल नंबर (Mobile Number) 
- 
भूमि के कागज़ात 
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                         
                                             
                                             
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments