खेती किसानों की आजीविका होती है. देश के काफी किसान खेती पर ही निर्भर हैं. लेकिन प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की फसलों की बर्बादी हो जाती है, जिसका किसानों को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी थी जिसमें सरकार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं की वजह से बर्बाद हो चुकी फसलों पर मुआवजा देने का काम करती है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत योजना के तहत सरकार धान, मक्का, बाजरा, कपास जैसी खरीफ की फसलों का बीमा करवाने की सुविधा प्रदान कर रही है. तो आप भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द करें आवेदन-
प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Process To Apply In Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
‘किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए पीएम फसल बीमा योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? (What is Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकार द्वारा किसानों के हितो की रक्षा के लिए बनाई गई एक योजना है. जिसका लक्ष्य भारत के किसानों को बढ़ावा देना, आये दिनों हो रही किसानों की आत्महत्या को रोकना आदि है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान अपनी फसल का बीमा बहुत सस्ते दरों में करवा सकते हैं. इस योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपना-अपना योगदान देती हैं.
वहीं, इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए लगभग 17600 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा भुगतान की जिम्मेदारी कृषि बीमा कम्पनी के कंधो पर होती है. इसलिए किसान भाइयों आप भी जल्द जल्द इस योजना का लाभ उठाएं .
ऐसे ही सरकारी योजनाओं से जुडी सभी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिये जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments