किसानों के लिए खुशखबरी है. अब गोबर से किसानों की मोटी कमाई होगी. जी हाँ, बिहार सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक खास तरह की योजना की शुरुआत की है, जिससे अब किसान घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोवर्धन योजना (Govardhan Yojana ) की शुरुआत की है, जिससे अब किसानों से गोबर की खरीद कर मीथेन गैस बनाई जाएगी. यह घरेलू उपयोग के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
सरकार का मानना है कि इस योजना से किसानों की आय में काफी इजाफा होगा, साथ ही राज्य सरकार को उम्मीद है कि गोवर्धन योजना की शुरुआत के बाद से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और किसान व पशुपालक भी समृद्ध होंगे.
हर जिले में स्थापित होंगे प्लांट (Plants Will Be Set Up In Every District)
मिली जानकारी के अनुसार, गोबर से मीथेन गैस बनाने के लिए प्रत्येक जिले में प्लांट स्थापित किए जाएंगे. राज्य सरकार जल्द ही इस काम को पूरा करने की प्रक्रिया में जुट गई है. बिहार में वर्तमान में पशुओं की संख्या 2.5 करोड़ से अधिक है, जिसमें करीब 1.54 करोड़ गाय शामिल हैं.
इसे पढ़ें - बड़ी खबर! इस तारीख को आएगी PM Kisan योजना की 10वीं किस्त
सरकार की तरफ से किसानों से गोबर की खरीद किस कीमत पर होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है. जल्द ही इस बात की जानकारी आप सभी तक साझा होगी. फिलहाल यह योजना छत्तीसगढ़ में चलायी जा रही है. मीथेन गैस बनाने के लिए प्लांट लगाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है. जिला प्रशासन ही भूमि का चयन करेगा.
अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में प्लांट के लिए भूमि चयन का काम शुरू हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि साल 2025 तक बिहार के सभी जिलों में प्लांट से उत्पादन शुरू हो जाएगा.
Share your comments