NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 18 June, 2021 12:00 AM IST
Post Office Scheme

अगर आप निवेश करना चाहते हैं, साथ ही बड़ी राशि के साथ-साथ मनी कैशबैक भी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance) में निवेश करना होगा. आप इस पॉलिसी के तहत रोजाना 95 रुपए का निवेश कर सकते हैं. इस पर कैशबैक के साथ 14 लाख के करीब पा सकते हैं वो भी 20 साल में.

क्या है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी? (What is Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Policy?)

यह पोस्ट ऑफिस का एंडोनमेंट प्लान है, जो कि 15 से 20 साल के लिए होती है. इसमें पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले 3 कैशबैक मिलता है, साथ ही चौथी बार मैच्योरिटी पर बोनस समेत बाकी की राशि मिल जाती है. बता दें कि भारत सरकार ने साल 1995 में रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस योजना की शुरुआत की थी. अगर कोई व्यक्ति पॉलिसी की परिपक्वता के बाद भी जीवित है, तो उसे धन वापसी का लाभ दिया जाता है. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो इस मामले में पॉलिसीधारक को बीमित राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी दी जाती है.

कौन ले सकता है पॉलिसी? (Who can take the policy?)

  • इसका लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है.

  • इसके लिए न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम 45 साल तय की गई है.

  • इस पॉलिसी का लाभ 15 सा 20 साल के लिए लिया जा सकता है.

  • 20 साल की पॉलिसी लेने के लिए धारक की उम्र 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

  • अधिकम सम एंश्योर्ड 20 लाख रुपए है.

जानिए पॉलिसी का गणित (Know the math of policy)

अगर 25 साल की उम्र का कोई व्यक्ति पॉलिसी लेना चाहता है, तो 7 लाख रुपए सम एंश्योर्ड के साथ पॉलिसी पीरियड 20 साल होने पर मासिक प्रीमियम 2853 रुपए होगा. इसका मतलब है कि रोजाना 95 रुपए का निवेश करना होगा. इस दौरान 8, 12 और 16वें साल में सम एंश्योर्ड का 20 प्रतिशत मनी कैशबैक के रूप में मिल जाएगा. इसका मतलब है कि 1 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे.

इस तरह 4,20000 रुपए कैशबैक मिल जाएगा. शेष राशि यानी 2,80,000 रुपए के साथ करीब 6,72,000 रुपए बोनस का दिया जाएगा. इस तरह कुल राशि 14 लाख के आसपास होगी.

English Summary: get 14 lakh cashback by paying Rs 95
Published on: 18 June 2021, 12:14 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now