PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. ये किस्तें हर चार महीने में ₹2000 की आती हैं. इस बार किसानों को उम्मीद थी कि 21वीं किस्त दिवाली से पहले जारी हो जाएगी, ताकि त्योहार के मौके पर उन्हें राहत मिल सके. लेकिन अब दिवाली भी बीत गई है और करोड़ों किसानों के खाते अभी तक खाली हैं. कई किसान अब भी अपने बैंक खाते चेक कर रहे हैं, लेकिन रकम अब तक नहीं पहुंची.
हालांकि कुछ राज्यों में ये किस्त पहले ही जारी हो चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अब 21वीं किस्त कब आएगी? क्या अक्टूबर के अंत तक पैसे आ जाएंगे या नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा? आइए जानते हैं किस्त को लेकर अब तक की पूरी जानकारी.
किन्हें मिल चुकी है 21वीं किस्त?
हालांकि देशभर के किसानों को अब भी इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन कुछ विशेष राज्यों में 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी गई है.
-
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को किस्त 26 सितंबर 2025 को जारी की गई थी.
-
इसके बाद 7 अक्टूबर 2025 को जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी यह राहत राशि मिल गई.
इन राज्यों को प्राथमिकता इसलिए दी गई, क्योंकि यहां हाल ही में बाढ़, भूस्खलन और प्राकृतिक आपदाओं ने खेती को भारी नुकसान पहुंचाया है. सरकार ने त्वरित सहायता देने के उद्देश्य से इन राज्यों को पहले किस्त जारी की है.
बाकी किसानों को कब मिलेगी किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान योजना की 21वीं किस्त अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक जारी की जा सकती है. इसके साथ ही कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि सरकार यह किस्त बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी कर सकती है. बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे:
-
पहला चरण: 6 नवंबर 2025
-
दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025
-
वोटों की गिनती: 14 नवंबर 2025
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार किसानों को राहत देने और वोटर्स को साधने के लिए चुनाव से पहले ही यह किस्त जारी कर सकती है.
सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक तारीख नहीं
केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक तिथि घोषित नहीं की गई है. न तो कृषि मंत्रालय और न ही PM Kisan पोर्टल पर 21वीं किस्त को लेकर कोई अपडेट मिला है. ऐसे में किसान किसी भी तरह की अफवाह या गैर-आधिकारिक खबरों पर ध्यान न दें. सटीक और आधिकारिक जानकारी केवल पीएम किसान की वेबसाइट या सरकार की अधिसूचनाओं से मिलेगी.
किसानों के पैसे क्यों अटक सकते हैं? ये हैं 3 बड़ी वजहें
अब बात उन किसानों की करते हैं, जिनके खातों में पैसे नहीं पहुंचे हैं या अटक सकते हैं. इसकी तीन मुख्य वजहें हैं:
- ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं हुआ है पूरा
PM Kisan योजना के तहत लाभ पाने के लिए e-KYC अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, तो आपकी किस्त रोकी जा सकती है. e-KYC आप CSC सेंटर, बैंक, या pmkisan.gov.in वेबसाइट से ऑनलाइन करा सकते हैं.
- बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है
आपका बैंक खाता अगर आधार से लिंक नहीं है, तो सरकार की तरफ से भेजी गई राशि आपके खाते तक नहीं पहुंचेगी. इसके लिए अपने बैंक ब्रांच में आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बिजली बिल या पानी बिल जैसे एड्रेस प्रूफ और बैंक पासबुक लेकर जाएं और लिंक कराएं.
- गलत डॉक्यूमेंट या जानकारी
अगर आपने योजना के तहत गलत जानकारी या दस्तावेज़ जमा किए हैं, जैसे नाम की स्पेलिंग गलती, गलत बैंक अकाउंट नंबर, तो भी भुगतान अटक सकता है. ऐसे में अपने PM Kisan खाते की स्थिति ऑनलाइन चेक करें और आवश्यक सुधार कराएं.
क्या करना चाहिए किसानों को?
अगर आपको अब तक किस्त नहीं मिली है, तो घबराएं नहीं. इन स्टेप्स को फॉलो करें:
-
PM Kisan की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं.
-
"Beneficiary Status" ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
-
किस्त की स्थिति चेक करें.
-
अगर कोई दिक्कत है, तो लोकल कृषि अधिकारी या CSC सेंटर से संपर्क करें.