RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 14 January, 2026 12:00 AM IST
PM Kisan Yojana 22nd Installment Update

PM Kisan Yojana 22nd Installment Update: नया साल 2026 शुरू होते ही देशभर के किसानों के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. खेतों में काम कर रहे किसानों से लेकर गांव की चौपाल तक हर जगह यही सवाल पूछा जा रहा है कि अगली किस्त कब आएगी और कहीं पैसा अटक तो नहीं जाएगा. हर चार महीने में मिलने वाले 2000 रुपये किसानों के लिए बेहद अहम होते हैं, क्योंकि इसी रकम से खाद, बीज, कीटनाशक और खेती से जुड़े छोटे-बड़े खर्च पूरे किए जाते हैं. जब किस्त में देरी होती है तो चिंता भी बढ़ जाती है.

इस बार लाखों किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन साथ ही यह डर भी बना हुआ है कि कहीं किसी तकनीकी या दस्तावेजी कमी की वजह से 2000 रुपये खाते में न आएं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी. इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इसके तहत पात्र किसानों को हर साल कुल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है. यह रकम तीन बराबर किस्तों में, यानी हर चार महीने में 2000 रुपये, सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. यह पैसा डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए दिया जाता है ताकि किसी भी तरह की बिचौलिया व्यवस्था खत्म की जा सके. अब तक सरकार इस योजना के तहत 21 किस्तें जारी कर चुकी है और करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिल चुका है.

पीएम किसान की 22वीं किस्त कब आएगी?

किसानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त आखिर कब जारी होगी. फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. हालांकि, अगर पिछली किस्तों के पैटर्न को देखा जाए तो उम्मीद की जा रही है कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी हो सकती है. आमतौर पर हर चार महीने के अंतराल पर किस्त जारी की जाती है. ऐसे में संभावना है कि जनवरी के आखिर या फरवरी से मार्च के बीच किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

e-KYC के साथ Farmer ID जरूरी

इस बार पीएम किसान योजना में सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है. अब केवल e-KYC कराना ही पर्याप्त नहीं होगा. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन किसानों के पास यूनिक Farmer ID नहीं होगी, उनकी अगली किस्त रोकी जा सकती है. Farmer ID को किसानों की डिजिटल पहचान के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें किसान की जमीन, खेती और आय से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जुड़ी होती है. सरकार का मानना है कि इससे योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और गलत लाभार्थियों को बाहर किया जा सकेगा.

Farmer ID क्यों हो गई है इतनी जरूरी?

Farmer ID लागू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पीएम किसान योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र किसानों तक ही पहुंचे. इससे फर्जी नामों, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन और गलत जानकारी के आधार पर मिलने वाले लाभ पर रोक लगेगी. जिन किसानों ने अभी तक अपनी Farmer ID नहीं बनवाई है, उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त अटक सकती है. इसलिए किसानों को जल्द से जल्द अपनी Farmer ID बनवाने की सलाह दी जा रही है.

e-KYC नहीं कराई तो भी अटक सकता है पैसा

PM Kisan योजना में e-KYC पहले से ही अनिवार्य है. जिन किसानों ने अब तक e-KYC पूरी नहीं की है, उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. e-KYC का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लाभार्थी सही व्यक्ति ही है. किसान यह प्रक्रिया पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी CSC सेंटर के जरिए आसानी से पूरी कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि 2000 रुपये समय पर आपके खाते में आएं, तो e-KYC तुरंत पूरी कर लेना जरूरी है.

इन गलतियों के चलते भी रुक सकती है 22वीं किस्त

कई बार किस्त सिर्फ e-KYC या Farmer ID की कमी की वजह से ही नहीं रुकती. आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी में अंतर, बैंक खाता बंद होना, IFSC कोड बदल जाना या बैंक KYC अपडेट न होना भी बड़ी वजह बन सकती है. इसके अलावा अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो भी भुगतान फेल हो सकता है. कई मामलों में सिस्टम तकनीकी कारणों से किसान को अपात्र दिखा देता है, जिससे किस्त अटक जाती है.

जमीन से जुड़ी दिक्कतें भी बन सकती हैं कारण

पीएम किसान योजना में जमीन से जुड़ा रिकॉर्ड बहुत अहम होता है. अगर जमीन का रिकॉर्ड अपडेट नहीं है, म्यूटेशन पेंडिंग है या जमीन किसी कानूनी विवाद में है, तो किसान की किस्त रोकी जा सकती है. कई बार जमीन का वेरिफिकेशन पूरा न होने की वजह से भी भुगतान नहीं होता. ऐसे मामलों में किसानों को अपने तहसील या कृषि विभाग के कार्यालय जाकर रिकॉर्ड सही कराना चाहिए.

किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा?

कुछ श्रेणियों के किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता. इनमें वे किसान शामिल हैं जिन्होंने e-KYC नहीं कराई है, जिनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है या जिन्होंने जमीन का वेरिफिकेशन नहीं कराया है. इसके अलावा जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है, या जो सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता या 10,000 रुपये से ज्यादा मासिक पेंशन पाने वाले हैं, उन्हें भी योजना का लाभ नहीं दिया जाता. इन सभी मामलों में 22वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.

बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में है या नहीं, तो इसके लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां “Beneficiary List” के विकल्प पर क्लिक करके राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें. इसके बाद पूरी सूची खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं. अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो किस्त आने की पूरी संभावना है.

2000 रुपये पाने के लिए अभी करें ये जरूरी काम

साल 2025 में पीएम किसान की तीनों किस्तें समय पर जारी की गई थीं. पहली किस्त फरवरी में, दूसरी अगस्त में और तीसरी किस्त 19 नवंबर 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी. अब सभी किसानों की नजर 22वीं किस्त पर टिकी हुई है. अगर आप चाहते हैं कि अगली किस्त बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आए, तो तुरंत e-KYC पूरी कर लें, Farmer ID बनवा लें और बैंक व जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां अपडेट कर लें. थोड़ी सी लापरवाही आपको 2000 रुपये की इस महत्वपूर्ण किस्त से वंचित कर सकती है.

English Summary: pm kisan 22nd installment 2026 payment date e kyc farmer id beneficiary update
Published on: 14 January 2026, 11:04 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now