किसान पारंपरिक खेती के साथ सब्जी की खेती करें. इसके लिए यूपी के हरदोई के किसानों को शाकभाजी के तहत सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. राष्ट्रीय कृषि विभाग योजनांतर्गत शॉकभाजी के तहत 50 फीसद अनुदान दिया जाएगा. किसानों से मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी व फूलगोभी की खेती कराई जाएगी. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की गई हैं.
उद्यान निदेशालय ने कार्यक्रम के तहत जिला उद्यान विभाग को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किए हैं. किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. पंजीकृत किसानों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर अनुदान दिया जाएगा.
बता दे कि सहायक उद्यान निरीक्षक हरिओम वर्मा ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. किसान पारंपरिक खेती के साथ सब्जी की खेती करें. इसके लिए लगातार उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में मिर्च के लिए 35 हेक्टेयर, शिमला मिर्च के लिए 20 हेक्टेयर, टमाटर, पत्तागोभी व फूलगोभी के लिए 12-12 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए उद्यान विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकृत किसानों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर अनुदान दिया जाएगा. सहायक उद्यान निरीक्षक ने बताया कि मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी व फूलगोभी पर लागत का 50 फीसद करीब 20-20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा.
किसान बरसात बाद इन सब्जियों की पौध तैयार कर सकेंगे. सितंबर-अक्टूबर के मध्य पौधों की रोपाई करेंगे.
Share your comments