1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Kisan Kalyan Yojana: किसानों को अब इस योजना से मिलेंगे 6 हजार रुपए, जानें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए सरकार ने Kisan Kalyan Yojana में एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, अब से किसानों को 4 हजार की जगह 6 हजार रुपए मिलेंगे. इस खबर में जानें योजना की राशि कैसे मिलेंगी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Kisan Kalyan Yojana
Kisan Kalyan Yojana

किसानों की भलाई के लिए सभी राज्य सरकार आए दिन कुछ न कुछ करती ही रहती हैं. जैसा कि आप जानते है कि आगामी दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) होने वाले हैं. इसकी तैयारियां राज्य सरकार ने पहले से ही करना शुरू कर दी है. बता दें कि किसानों की मदद व विधानसभा चुनाव में अपना दबदबा बनाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई ‘किसान कल्याण योजना’ (Kisan Kalyan Yoja) के तहत एक अहम कदम उठाया है.

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश कैबिनेट ने साल 2023-24 में इस योजना के लिए पात्र किसानों को आत्मनिर्भर व खेती-बाड़ी में सशक्त बनाने के लिए 6,000 रुपए के भुगतान को मंजूरी दे दी हैं.

योजना की भुगतान राशि में हुई बढ़ोतरी

किसान कल्याण योजना में पहले सरकार के द्वारा किसान भाइयों को 2 समान किश्तों में कुल 4 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है, जोकि 1 अप्रैल से 31 अगस्त और 1 सितंबर से 31 मार्च के माह में दिए जाते थे. लेकिन सरकार ने योजना की राशि 4 हजार रूपए से बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दी है. यह राशि किसानों को 3 किश्तों में प्राप्त होगी.

  • पहली किश्त- 1 अप्रैल से 31 जुलाई

  • दूसरी किश्त- 1 अगस्त से 30 नवम्बर

  • तीसरी किश्त- 1 दिसम्बर से 31 मार्च

अन्य कई योजनाओं को भी दी मंजूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana) को मंजूरी नहीं दी है. बल्कि अन्य कई सारी सरकारी योजनाओं व कार्य को भी मंजूरी दे दी है. जैसे कि राज्य में लड़कियों की शिक्षा (Girls Education) में सुधार करने के लिए राज्य में नए स्कूल खुलेंगे.

ये भी पढ़ें: 9 करोड़ परिवारों के लिए यादगार बनेगा यह स्वतंत्रता दिवस, सरकार देगी खास तोहफे की सौगात

सरकार ने लगभग 19 कन्या शिक्षा परिसरों के विकास पर अपनी मोहर लगा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 1362.91 करोड़ रुपये की लागत से 37 स्कूलों के निर्माण किया जाएगा.

English Summary: Farmers will now get 6 thousand rupees from this scheme Published on: 14 August 2023, 04:35 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News