1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

'रायथु बंधु' योजना के तहत किसानों को मिलेगा 7600 करोड़ रुपये, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान

देश के किसानों के लिए राज्य सरकारें आए दिन नई-नई योजनाएं लाती रहती हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने किसानों को 'रायथु बंधु' योजना के तहत किसानों को 7600 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
तेलंगाना सरकार देगी किसानों को नए साल का गिफ्ट
तेलंगाना सरकार देगी किसानों को नए साल का गिफ्ट

केंद्र से लेकर राज्य सरकारें देश के किसानों की आय बढ़ाने और उनकी स्थिति को बेहतर करने के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. इन्हीं में से एक 'रायथु बंधुयोजना भी है. इस योजना के तहत किसानों को नए साल में 7600 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है. लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ इस राज्य के किसान ही उठा पायेंगे. पूरी खबर नीचे विस्तार से दी गई है. 

तेलंगाना सरकार किसानों को देगी नए साल का गिफ्ट

दरअसल, तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने किसानों को 'रायथु बंधुयोजना के तहत 7600 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. हाल ही में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रबी सीजन के लिए रायथु बंधु योजना के तहत 65 लाख से अधिक पात्र किसानों को प्रति एकड़ 5,000 रुपये के कृषि निवेश समर्थन के वितरण की घोषणा कीजो नए साल में तेलंगाना के किसानों के लिए खुशी का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: 60 लाख किसानों के खाते में आएंगे 5000 रुपये, जानें कैसे करें चेक

सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने वित्त मंत्री टी हरीश राव और अन्य अधिकारियों को इस संबंध में 7,600 करोड़ रुपये जारी करने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि जनवरी संक्रांति त्योहार से पहले धन का वितरण कर दिया जाए. इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि रायथु बंधु की राशि बिना किसी कटौती के किसानों के बैंक खातों में जमा की जाए. इसके मद्देनजर 28 दिसंबर से राशि किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी.

रायथु बंधु योजन के बारे में जानें

रायथु बंधु योजना तेलंगाना सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही एक योजना है. इस योजना की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. रायथु बंधु योजना की शुरुआत के बाद से नौ सत्रों में लगभग 57,881 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा किए जा चुके हैं. नवीनतम किस्त के अंत में किसानों को लगभग 65,500 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. कृषि निवेश सहायता पहले एक एकड़ या उससे कम वाले किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगीउसके बाद चरणबद्ध तरीके से बड़ी भूमि वाले किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी.

रायथु बंधु कृषि निवेश सहायता योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा पांच साल पहले प्रति सीजन 4,000 रुपये प्रति एकड़ प्रदान करने के लक्ष्य के साथ की गई थीजिसे बाद में बढ़ाकर प्रति सीजन 5,000 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया.

English Summary: Farmers will get Rs 7600 crore under 'Rythu Bandhu' scheme, this state government announced Published on: 21 December 2022, 05:24 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News