1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी: 60 लाख किसानों के खाते में आएंगे 5000 रुपये, जानें कैसे करें चेक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, रबी सीजन के लिए रायथु बंधु योजना के तहत 5,000 रुपये प्रति एकड़ की राशि दी जाएगी. यह राशि 28 दिसंबर 2021 से किसानों के बैंक खातों में आनी शुरू हो जाएगी.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
Happy Farmer
Happy Farmer

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister Chandrashekhar Rao) ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, रबी सीजन के लिए रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत 5,000 रुपये प्रति एकड़ की राशि दी जाएगी. यह राशि 28 दिसंबर 2021 से किसानों के बैंक खातों में आनी शुरू हो जाएगी.

60 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ (More than 60 lakh farmers will get benefit)

मुख्यमंत्री ने प्रगति भवन में हुई समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टरों के साथ-साथ कृषि अधिकारियों के साथ मिलकर एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, इन्होंने जमीनी स्तर पर किसानों तक पहुंचकर केंद्र सरकार का रूख समझाने और वर्तमान में धान की बुवाई से होने वाले नुकसान से बचाने को कहा है. राव ने अधिकारियों को 28 दिसंबर से शुरू होने वाले 10 दिनों के भीतर राज्य के 60 लाख से ज़्यादा किसानों को रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के डिस्ट्रीब्यूशन को पूरा करने का भी निर्देश दिया है.

क्या है रायथू बंधु योजना (What is Rythu Bandhu Scheme)

रायथू बंधु योजना तेलंगाना सरकार (Telengana Government) द्वारा एक वर्ष में दो फसलों के लिए किसान का समर्थन करने के लिए एक कल्याणकारी स्कीम है. इस योजना की घोषणा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K. Chandrashekhar Rao) ने 25 फरवरी 2018 को जयशंकर कृषि विश्वविद्यालय में सम्मेलन में की थी.

रायथु बंधु सूची की जांच कैसे करें (How to check Rythu Bandhu List)

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर लाभार्थी सूची देखें.

  • विवरण भरें और सबमिट करें.

  • लाभार्थी सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • सूची में अपना नाम जांचें.

यह भी पढ़ें: Agriculture Schemes of india किसानों के लिए जरूरी 5 योजनाएं, जानिएं कैसे ले सकते हैं लाभ

रायथु बंधु स्थिति की जांच कैसे करें (How to check Rythu Bandhu Status)

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • अब पेज पर 'रायथुबंधु योजना रबी विवरण' ऑप्शन चुनें.

  • फिर वर्ष चुनें और टाइप करें.

  • "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

रायथु बंधु योजना के लाभ (Benefits of Rythu Bandhu Scheme)

  • रयथु बंधु बीज, उर्वरक, कीटनाशक, श्रम और क्षेत्र के संचालन में अन्य निवेश जैसे इनपुट की खरीद में सहायता कर सकती है.

  • साथ ही किसान मौसम के अनुसार अपनी पसंद की फसल तय कर सकता है.

  • इसके अलावा, किसानों को बीज, उर्वरक आदि खरीदने के लिए सीमांत ऋण के लिए निजी साहूकारों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं होती है.

English Summary: 5000 rupees will come in the account of 60 lakh farmers, know how to check Published on: 24 December 2021, 04:10 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News