1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! आधुनिक कृषि यंत्रों पर मिल रही 70% तक सब्सिडी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Ganna Yantrikaran Yojana 2025: राज्य सरकार ने गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025 शुरू की है. इस योजना के तहत गन्ना किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर 70% तक की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जा रही है.

KJ Staff
KJ Staff
Land Leveler Machine
Land Leveler Machine

Ganna Yantrikaran Yojana 2025: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है! किसानों की आय को बढ़ाने और उनकी कृषि गतिविधियों को आधुनिक बनाने के लिए राज्य सरकार ने गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025  शुरू की है. इस योजना के तहत गन्ना किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर 70% तक की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जा रही है. सरकार का उद्देश्य किसानों को सस्ती दरों पर आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराकर उनकी उत्पादकता में वृद्धि करना है.

इस योजना के तहत वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जो गन्ने की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं. किसानों को अधिक लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे वे घर बैठे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

गन्ना यंत्रीकरण योजना क्या है?

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही गन्ना यंत्रीकरण योजना (Ganna Yantrikaran Yojana) का उद्देश्य गन्ने की खेती में अत्याधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देना है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे कृषि उपकरण शामिल किए गए हैं, जिनकी मदद से गन्ने की बुवाई, खरपतवार नियंत्रण, कीट प्रबंधन, कटाई, और बीज उपचार जैसी गतिविधियां आसानी से की जा सकती हैं.

किन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी?

योजना के तहत गन्ना किसानों को विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:

  • शुगरकेन कटर प्लांटर (Sugarcane Cutter Planter)

  • लैंड लैवलर मशीन (Land Leveler Machine)

  • कल्टीवेटर (Cultivator)

  • रटून मैनेजमेंट डिवाइस (Ratoon Management Device)

  • सेट ट्रीटमेंट डिवाइस (Set Treatment Device)

  • इंजन ऑपरेटेड पॉवर स्प्रेयर (Engine Operated Power Sprayer)

  • ट्रैक्टर ऑपरेटेड पॉवर स्प्रेयर (Tractor Operated Power Sprayer)

  • डीजल इंजन/इलेक्ट्रिक मोटर चालित जूसर मशीन (Juicer Machine with Handcart)

  • सिंगल बड कटर (Single Bud Cutter - Manual & Power Operated)

  • पॉवर वीडर (Power Weeder)

  • एमबी प्लाऊ (MB Plow) आदि.

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

इस योजना के तहत व्यक्तिगत सामान्य वर्ग के किसानों को 50% तक की सब्सिडी मिलेगी. वहीं, एससी/एसटी और पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60% तक का अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा, चीनी मिल क्षेत्रों के अंतर्गत गन्ना यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए चीनी मिल, एफपीओ, जीविका, एवं किसान समूहों को 70% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

गन्ना यंत्रीकरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • किसान का आधार कार्ड

  • कृषि मशीनरी खरीद की रसीद

  • किसान पंजीकरण संख्या

  • भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र

  • जाति प्रमाण-पत्र (एससी/एसटी किसानों के लिए)

  • बैंक खाते की पासबुक की कॉपी

  • भूमि किराया रसीद

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

आवेदन कैसे करें?

यदि आप बिहार राज्य के किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट: या ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए डीबीटी कृषि आईडी या मोबाइल नंबर अनिवार्य है. इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.

नोट: इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सहायक निदेशक (ईख विकास) या ईख पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Farmers are getting up to 70 percent subsidy on agricultural equipment, know the application process Published on: 27 February 2025, 06:45 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News