PM Kisan Yojana Update: भारत सरकार ने किसानों के लिए एग्री स्टेक नई योजना शुरू की है. इसके तहत सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री स्कीम के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर किसान यह रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, तो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने किसानों के लिए जरूरी निर्देश जारी की है. दरअसल, जिन किसानों को पहले से सम्मान निधि मिल रही है, उन्हें भी फार्मर रजिस्ट्री स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, तो उन्हें PM Kisan Yojana की अगली किस्तें नहीं मिलेंगी. इसलिए किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं.
क्या है एग्री स्टेक और फार्मर रजिस्ट्री स्कीम?
एग्री स्टेक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत लागू की गई एक कृषि योजना/ Agriculture Schemes है. इसमें फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का ऑनलाइन डेटा तैयार किया जा रहा है. इस रजिस्ट्रेशन के जरिए कृषक को किसान सम्मान निधि/ PM Kisan Samman Nidhi के साथ-साथ अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस योजना को लेकर कार्य शुरू भी हो गए है. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के बागपत जिले में इस योजना का कार्य शुरू हो गया है.
जरूरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को निम्न दस्तावेज साथ ले जाने होंगे:
- आधार कार्ड
- किसान सम्मान निधि से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
रजिस्ट्रेशन कहां और कैसे कराएं?
किसान अपना रजिस्ट्रेशन निम्न स्थानों पर करा सकते हैं:
- जन सेवा केंद्र (CSC):
यहां जाकर ऑनलाइन फार्म भरवा सकते हैं. - ग्राम पंचायत कार्यालय:
पंचायत सहायक की मदद से रजिस्ट्रेशन कराएं. - गांव में लगने वाले कैंप:
रजिस्ट्रेशन कैंप का लाभ उठाकर फार्म भरें.
ये भी पढ़ें: छत पर शुरू करें बागवानी, पाएं 36,430 रुपये सब्सिडी
नोट: फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण के दौरान अगर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी आती है या फिर इसे जुड़ी किसान कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत से संपर्क कर सकते हैं. जहां से किसान आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.
Share your comments