1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

E-Shram Card Registration: अब छात्रों का भी बनेगा ई-श्रम कार्ड, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी ई श्रम कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको विस्तार से बतायेंगे की आप अपना ई-श्रम कार्ड कैसे और कहां से बनवाएं-

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
छात्रों का भी बनेगा ई-श्रम कार्ड
छात्रों का भी बनेगा ई-श्रम कार्ड

देश की एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र (Unorganised sector) से जुड़ी हुई है. ऐसे में मोदी सरकार (Modi Government) असंगठित क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए एक खास योजना ले कर आई है. इस योजना का नाम ई-श्रम कार्ड (e-shram card) योजना है. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के लोगों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाता है.

ई-श्रम कार्ड बनवाने के पीछे सरकार का मकसद श्रमिकों और बेरोजगार लोगों का आंकड़ा जानकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. इसके लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की गई है. सरकारी आकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 27 करोड़ से अधिक श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल में करा चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो ये लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको विस्तार से बतायेंगे की आप अपना ई-श्रम कार्ड कैसे और कहां से बनवा सकते हैं-

इस योजना का लाभ किसको मिलेगा और किसको नहीं? (Who will get the benefit of this scheme and who will not?)

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, इस कार्ड का लाभ कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति उठा सकता है. बशर्ते आवेदक की उम्र 16 साल से ऊपर और 59 साल से नीचे होनी चाहिए.

बेरोजगार छात्र जिनकी उम्र 16 साल से ज्यादा है वो भी इस कार्ड का लाभ ले सकते हैं.

ऐसे लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे जो ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य हैं.

इस योजना का लाभ संगठित क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं मिलेगा.

रजिस्ट्रेशन कैसे और कहां करें?( How and where to register?)

आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, राशन कार्ड या बिजली बिल होना अनिवार्य है.

इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/ पर जाकर लॉगइन करें.

इसके बाद दिया गया 'Register on eSHRAM' पर क्लिक करें.

अब अपना फोन नंबर डालें, ध्यान रहे ये फोन नंबर एक्टिव होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- E-Shram Card: जल्द बनवाएं ई-श्रम कार्ड, तभी हर महीने मिलेगा 500 रुपए का लाभ 

इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें, इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी सही-सही देनी होगी.

इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी मांगे गए होंगे, जिसे अपलोड करने के बाद सबमिट का ऑप्शन आ जायेंगा.

English Summary: E-Shram Card Registration: Now students will also have e-shram card, register soon Published on: 22 March 2022, 05:56 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News