1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

इन 5 वजह से रूक सकता है आपका PM Kisan Yojana रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है वजह

PM Kisan Yojana: किसानों को पीएम किसान की 18वीं किस्त/ 18th installment of PM Kisan का इंतजार है. लेकिन कुछ कारणों की वजह से किसानों का पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन रूक सकता है, जिसकी वजह से किसान पीएम किसान की 18वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन कारणों से पीएम किसान रजिस्ट्रेशन/PM Kisan Registration रुक सकता है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
PM Kisan Yojana Registration (Image Source: Pinterest)
PM Kisan Yojana Registration (Image Source: Pinterest)

देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना है, जो किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कराती है. बता दें कि अभी तक ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है.

वही, हमारे देश में अभी भी ऐसे कई किसान हैं, जो भारत सरकार की इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाते हैं, जिसका कारण किसानों के द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियां है. इसमें सबसे मुख्य कारण किसान का पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसान का पीएम किसान रजिस्ट्रेशन क्यों रुका हुआ है?

पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन रुकने की वजह

  1. किसान के द्वारा दिए गए कागजातों में गलतियां

  2. किसान के बैंक खाते की सही जानकारी नहीं दर्ज होना

  3. आवेदन से जुड़ी जानकारी का अभाव

  4. किसान की जमीन के दस्तावेजों में कोर्ट विवाद या फिर कमी होना

  5. जमा किए गए कागजातों के सत्यापन प्रक्रिया देरी में होना.

पीएम किसान eKYC प्रक्रिया

अगर किसान ने पीएम किसान की ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो ऐसी स्थिति में 18वी किस्त का पैसा अटक सकता है. PM Kisan e-KYC कराने के लिए सबसे किसान को फोन में PM KISAN MOBILE APP डाउनलोड करना होगा. इसके माध्यम से किसान अपने घर बैठे कुछ ही मिनटों में ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी कर सकते हैं. अगर किसान के पास स्मार्टफोन नहीं है, तो वह अपने नजदीकी  Kisan Service centre से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना? जानें किन किसानों को मिलता है इसका लाभ

पीएम किसान योजना के लिए इन नंबर पर करें संपर्क

अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर कॉल सक सकते हैं. इसके अलावा किसान pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल से भी संपर्क कर अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं. किसान चाहे तो पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) के जरिए भी योजना की जानकारी व अपनी परेशानी का हल मिनटों में पा सकते हैं.

English Summary: Due to these 5 reasons PM Kisan Yojana registration of farmers can be stopped Published on: 12 August 2024, 04:53 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News