सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा अवसर सामने आया है. दरसल, इंडिया पोस्ट ने उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के तहत ग्रामीण डाक सेवा पद की भर्ती निकाली है. जिसका विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, 2021 है.
पदों के नाम (Name Of The Posts)
-
जीडीएस – 581 पद
-
यूआर – 317
-
ईडब्ल्यूएस – 57
-
ओबीसी – 78
-
पीडब्ल्यूडी-बी – 6
-
पीडब्ल्यूडी-सी – 7
-
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2
-
एससी – 99
-
एसटी – 15
नौकरी का स्थान (Job Location)
यह भर्ती उतराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, आरएमएस डीएन डिवीजन और टिहरी जिलों के लिए है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
-
मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास का सर्टिफिकेट
-
कम्पूटर का ज्ञान
आयु सीमा (Age Range)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 – 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 22 दिसंबर, 2021
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इनके अधिकारिक वेबसाइट https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline पर जाना होगा
आवेदन शुल्क (Application Fee)
-
इसके लिए आवेदन करने वाले सामान्य (General) या फिर ओबीसी (OBC) वर्ग के पुरुषों के लिए - 100 रुपए प्रति व्यक्ति
-
आवेदक महिलाओं और एससी/एसटी (SC/ST) के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
इन पदों का मासिक वेतन (Monthly Salary Of These Posts)
-
चयनित लोगों को उनके पद के आधार पर 10,000 रुपये से 14,500 रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलेगा
-
बीपीएम – रु.12,000/-
-
एबीपीएम / डाक सेवक – रु 10,000
-
बीपीएम – 14,500/- रुपये
-
एबीपीएम / डाक सेवक – रू/12000
ऐसे ही सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकरी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments