1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

गेंदा फूल की खेती करने पर इन किसानों को मिलेगा 70% अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया

Subsidy on Marigold Flower Cultivation: एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत बिहार सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार गेंदा फूल की खेती करने पर 70% अनुदान भी उपलब्ध करवा रही है. यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया व अन्य जरूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
गेंदा फूल की खेती पर मिलेगी 70% सब्सिडी (Image Source: Pinterest)
गेंदा फूल की खेती पर मिलेगी 70% सब्सिडी (Image Source: Pinterest)

बिहार सरकार किसानों को बरसात के मौसम में अच्छा लाभ पहुंचाने के लिए और साथ ही किसानों की इनकम में बढ़ोतरी के लिए अनुदान की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. बता दें कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा यह अनुदान की सुविधा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दी जा रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.

ध्यान रहे कि राज्य के किसानों को यह अनुदान सिर्फ गेंदा फूल की खेती/Marigold Flower Cultivation पर ही मिलेगा. ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

गेंदा की खेती पर मिलेगी 70% सब्सिडी

अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं, जो आप राज्य सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत सरलता से लाभ पा सकते हैं. दरअसल, छोटे व सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार गेंदा की खेती पर 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही सरकार ने यह स्कीम इसलिए भी शुरू की है ताकि राज्य में गेंदा की पैदावार में बढ़ोतरी हो सके और इसे किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके. लेकिन ध्यान रहे कि गेंदा फूल की खेती/Genda Phool ki kheti के लिए 70 % का अनुदान इकाई लागत 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाएगा.

गेंदा की खेती पर अनुदान ऐसे मिलेगा?

गेंदा फूल की खेती पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसान को उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट करना होगा. जहां उन्हें फूल से सम्बंधित योजना (2024-25) विकल्प पर क्लिक करना होगा. ताकि वह सरलता से ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकें.

नोट:  एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदा की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए  आवेदक के पास कृषि विभाग से पहले से प्राप्त डीबीटी नंबर होना अनिवार्य है.अन्यथा वह इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

English Summary: Bihar government will give 70 percent grant to these farmers for cultivating marigold flower Published on: 17 August 2024, 01:50 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News