बिहार सरकार किसानों को बरसात के मौसम में अच्छा लाभ पहुंचाने के लिए और साथ ही किसानों की इनकम में बढ़ोतरी के लिए अनुदान की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. बता दें कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा यह अनुदान की सुविधा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दी जा रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.
ध्यान रहे कि राज्य के किसानों को यह अनुदान सिर्फ गेंदा फूल की खेती/Marigold Flower Cultivation पर ही मिलेगा. ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
गेंदा की खेती पर मिलेगी 70% सब्सिडी
अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं, जो आप राज्य सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत सरलता से लाभ पा सकते हैं. दरअसल, छोटे व सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार गेंदा की खेती पर 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही सरकार ने यह स्कीम इसलिए भी शुरू की है ताकि राज्य में गेंदा की पैदावार में बढ़ोतरी हो सके और इसे किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके. लेकिन ध्यान रहे कि गेंदा फूल की खेती/Genda Phool ki kheti के लिए 70 % का अनुदान इकाई लागत 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाएगा.
गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार सरकार देगी 70% अनुदान।
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) August 16, 2024
अधिक जानकारी के लिए https://t.co/IR9Hn7f8fv पर जाएं।@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGol @Agribih#Bihar #Agriculture #Flowerscheme pic.twitter.com/vObKnuJBVJ
गेंदा की खेती पर अनुदान ऐसे मिलेगा?
गेंदा फूल की खेती पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसान को उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां उन्हें फूल से सम्बंधित योजना (2024-25) विकल्प पर क्लिक करना होगा. ताकि वह सरलता से ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकें.
नोट: एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदा की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदक के पास कृषि विभाग से पहले से प्राप्त डीबीटी नंबर होना अनिवार्य है.अन्यथा वह इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Share your comments