1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

हल्दी और अदरक की खेती से कमाई का अच्छा मौका, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, किसान आज ही उठाएं लाभ

Sarkari Yojana: अगर आप भी हल्दी और अदरक की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. बिहार सराकर हल्दी और अदरक की खेती के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है. किसान भाई आज ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

KJ Staff
KJ Staff
हल्दी और अदरक की खेती के लिए मिल रही है बंपर सब्सिडी
हल्दी और अदरक की खेती के लिए मिल रही है बंपर सब्सिडी

Sarkari Yojana: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और नए-नए कदम उठाए भी जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों (Farmers) के लिए एकीकृत उद्यान विकास योजना के तहत अंतर्वर्ती फसल अभियान में ओल, हल्दी और अदरक की खेती को बढ़ावा दे रही है. इस योजना के तहत किसानों को ओल, हल्दी और अदरक वाली फसल को लगाने के लिए राज्य सरकार बंपर सब्सिडी (Subsidy) दे रही है.

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय के मुताबिक, फसल एकीकृत उद्यान विकास योजना के अंतर्गत अंतर्वर्ती फसल अभियान के तहत राज्य के 12 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है.

बिहार के 12 जिलों के किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं. इसमें अररिया, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णिया, सिवान, सुपौल और सारण जिला शामिल हैं. इन जिलों के किसान इस योजना का फायदा लेकर ओल, हल्दी और अदरक की खेती कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, एकीकृत उद्यान विकास योजना के तहत अंतर्वर्ती फसल अभियान के तहत राज्य के किसानों को ओल और अदरक की खेती करने के लिए बिहार सरकार 50% सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही हल्दी (Turmeric) की खेती करने पर 40% सब्सिडी मिलेगी.

ओल की यूनिट कॉस्ट 82,000 रुपये का 50% यानी 41 हजार रुपये दिया जाएगा. इसके अलावा हल्दी की यूनिट कॉस्ट 2.23 लाख रुपये पर 40% यानी 1.15 लाख रुपये दिया मिलेगा. इसके अलावा, अदरक (Ginger) की इकाई लागत 76,000 रुपये पर 50% यानी 38,000 रुपये मिलेंगे. इच्छुक किसान न्यूनतम 0.5 एकड़ और अधिकतम 4 हेक्टेयर रकबा में योजना का लाभ ले सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  1. योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा.

  2. होम पेज पर उपलब्ध 'अंतर्वर्ती फसल कार्यक्रम' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं.

  3. इस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी डीटेल को भरें.

  4. सभी जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

यहां करें संपर्क

अगर आप ओल, हल्दी और अदरक की खेती करना चाहते हैं और इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Bihar government is giving bumper subsidy on turmeric and ginger cultivation know how to apply Published on: 18 February 2024, 02:11 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News