Subsidy for Tissue Culture Lab: किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार के द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राज्य के किसानों की मदद की जा रही है. सरकार की इस पहल के तहत राज्य में टिश्यू कल्चर लैब/ Tissue Culture Lab की स्थापना की जाएगी.
बता दें कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को टिश्यू कल्चर लैब/Tissue Culture Lab के लिए लगभग 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा.
टिश्यू कल्चर लैब के लिए 50% सब्सिडी/50% Subsidy for Tissue Culture Lab
राज्य के किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2024-25 के तहत 50% सब्सिडी दी जाएगी. ताकि किसान सरलता से टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना कर सके. मिली जानकारी के अनुसार, सरकार के इस अनुदान से निजी क्षेत्र में टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना होगी, जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे जिससे रोग मुक्त पौधे से अधिक उत्पादन और खेती की लागत में कमी आएगी. साथ ही इस लैब की स्थापना होने से राज्य में गुणवत्तापूर्ण पौधे की सामग्री सस्ते दर पर मिलेगी. ध्यान रहे कि राज्य सरकार की यह सब्सिडी सिर्फ छोटे व सीमांत किसानों को ही दी जाएगी. जो आर्थिक रुप से कमजोर है.
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2024-25 के तहत 50% सब्सिडी के साथ 2 निजी क्षेत्र मे टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना होगी, जिससे रोग मुक्त पौध से अधिक उत्पादन और खेती की लागत में कमी आएगी। @mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGoI @Agribih#Bihar #Agriculture pic.twitter.com/DUlxgwX75x
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) August 21, 2024
टिश्यू कल्चर लैब के फायदे
-
टिश्यू कल्चर लैब की मदद से किसान कम समय में एक से कहीं अधिक पौधे उत्पादन कर सकते हैं.
-
इस तकनीक की मदद से पौधों में बीमारियां लगने की संभावना बहुत कम होती है.
-
टिश्यू कल्चर तकनीक से किसान किसी भी मौसम में पौधे का उत्पादन सरलता से कर सकते हैं.
-
इस तकनीक की सबसे अच्छी खासियत यह है कि दुर्लभ और विलुप्त पौधे की किस्म का संरक्षण किया जा सकता है.
-
किसान इस तकनीक से कम जगह पर भी अधिक से अधिक पौधे का उत्पादन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खाली जमीन पर शुरू करें ये काम, सरकार से मिलेंगे 10 लाख रुपये, ऐसे करें अप्लाई
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी राज्य सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोट: योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी लिए किसान जिला के सहायक निदेशक उधान से संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments