1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

राज्य सरकार का बड़ा फैसला: गर्मी बढ़ते ही इन महिलाओं के खाते में रोज़ आएंगे 300 रुपये, जानें पूरी डिटेल

Women Scheme: बिहार में शुरू हुई हीटवेव इंश्योरेंस योजना/Heatwave Insurance Scheme के तहत महिला श्रमिकों को अब भीषण गर्मी में रोज़ 300 रुपये मिलेंगे. यह योजना फिलहाल 8 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की गई है. इसका उद्देश्य गर्मी में काम न कर पाने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Bihar Women Scheme
महिलाओं को रोज मिलेंगे 300 रुपये! (Image Source: istockphoto)

Women Scheme 2025:भीषण गर्मी से परेशान महिला श्रमिकों को अब राहत मिलेगी. बिहार सरकार ने में बढ़ती गर्मी को देखते हुए श्रमिक महिलाओं के लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसके तहत अगर तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाता है, तो महिलाओं को हर दिन 300 रुपये दिए जाएंगे. यह योजना खासकर उन महिलाओं के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करती हैं और गर्मी के कारण काम पर नहीं जा पातीं. शुरुआत में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 8 जिलों में लागू की गई.

बता दें कि इस स्कीम के लिए राज्य की महिलाओं से किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी. बल्कि योजना की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगा. इस योजना से महिला श्रमिकों को अब गर्मी में आराम मिलेगा और उनकी आमदनी में भी कमी नहीं आएगी. आइए राज्य सरकार की इस स्कीम के बारे में जानते हैं कि कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है.

भीषण गर्मी में महिलाओं को मिलेंगे 300 रुपए

गर्मी का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार ने महिला श्रमिकों के लिए एक हीटवेव इंश्योरेंस योजना की शुरुआत की है. यह योजना फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है, जिसके तहत राज्य की 1.5 लाख महिला श्रमिकों को हर दिन 300 रुपये का भत्ता मिलेगा. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.

किन जिलों की महिलाओं को मिलेगा फायदा?

फिलहाल इस योजना का लाभ 8 जिलों की महिला कामगारों को मिलेगा:

  • पटना
  • गया
  • मुंगेर
  • भागलपुर
  • बांका
  • कटिहार
  • पूर्णिया
  • सीवान

इन जिलों में जैसे ही तापमान तय सीमा से ऊपर जाएगा, उसी दिन का भत्ता महिलाओं को मिल जाएगा.

किस जिले में कितना तापमान होने पर मिलेगा पैसा?

जिला

तापमान सीमा

पटना

42°C

गया

40.5°C

मुंगेर

40.4°C

भागलपुर

40.1°C

बांका

40.1°C

कटिहार

40°C

पूर्णिया

40°C

सीवान

अभी तय नहीं

अब बीमा बिल्कुल मुफ्त

बता दें कि पहले इस योजना की इंश्योरेंस फीस 300 रुपये थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह मुफ्त कर दिया गया है. अगर किसी महीने में 10 दिन तापमान तय सीमा से ऊपर रहा और महिला काम पर नहीं जा पाई, तो उसे सीधे 3000 रुपये तक मिल सकते हैं.

पैसा कैसे मिलेगा?

  • यह राशि सीधे ICICI Bank के माध्यम से खातों में भेजी जाएगी.
  • लाभ पाने के लिए महिलाओं को Self Employed Women Association (SEWA) के ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

पटना में SEWA का ऑफिस पाटलिपुत्र गोलंबर के पास अटल पार्क, फ्लैट नंबर 30 में है.

नोट:  यह योजना खासकर घरों में काम करने वाली, खेतों में काम करने वाली और पशुपालन से जुड़ी महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है. गर्मी में काम से मजबूरीवश बाहर निकलने की जगह अब महिलाएं आराम से घर में रहकर यह सहायता पा सकेंगी.

English Summary: bihar government big decision for Working Women Heatwave Insurance Scheme women get 300 Rupees daily in bank accounts Published on: 23 May 2025, 05:40 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News