1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Beej Gram Yojana 2023: यहां जानें बीज ग्राम योजना क्या है और कैसे किसानों को मिलेगा लाभ

भारत सरकार के द्वारा देश के किसान भाइयों को लाभ पहुंचाने के लिए कई बेहतरीन स्कीम चलाई गई हैं, जिसमें से बीज ग्राम योजना भी है. दरअसल, इस योजना में किसानों को अनुदान से लेकर कई तरह की मदद प्राप्त होती है. यहां जानें पूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
बीज ग्राम योजना में किसानों को मिल रहा 50% अनुदान
बीज ग्राम योजना में किसानों को मिल रहा 50% अनुदान

किसानों को अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए अच्छे किस्म के बीजों का चयन करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन आज के समय में बाजार में कई तरह के नकली बीज आ गए हैं, जो किसानों की फसल पर गलत परिणाम डालते हैं और जो सही बीज होते है उनकी कालाबाजारी के चलते किसानों को उच्च बीज प्राप्त नहीं हो पाते हैं. किसानों की इसी परेशानी के चलते भारत सरकार के द्वारा बीज ग्राम योजना (Beej Gram Yojana) चलाई जाती है. ताकि किसानों को सहूलियत के मुताबिक, सरकार से अच्छी गुणवत्ता वाले बीज प्राप्त हो सकें. तो आइए सरकार की बीज ग्राम योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि किसान भाई इससे जुड़कर सरलता से लाभ प्राप्त कर सकें.

क्या है बीज ग्राम योजना (What is Seed Village Programme)

भारत सरकार के द्वारा बीज ग्राम योजना (Seed Village Programme) को साल 2014-15 में शुरू किया गया. इस स्कीम में किसानों को सिर्फ बीज ही नहीं बल्कि बीज उत्पादन में भी सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी खेती के बीज बुवाई से लेकर कटाई आदि कार्यों जिनसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके, इसके लिए कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसान भाइयों को समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाता है.

योजना का उद्देश्य

  • किसानों के बीच कालाबाजारी को खत्म करना.

  • किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज मिल सके.

  • किसान आत्मनिर्भर बन सके.

  • बाजार में नकली और बेकार बीजों पर रोक लगाने का उद्देश्य मुख्य है.

किसानों को कैसे मिलेगा योजना का लाभ

  • बीजों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किसानों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए मदद मिलेगी.

  • इस योजना में किसान भाइयों को कृषि विशेषज्ञों से प्रशिक्षण में नई तकनीक का ज्ञान भी प्राप्त होगा.

  • इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 50% और सामान्य कृषकों को 25% तक बेहतर अनुदान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः शुरु हुई ‘बीज ग्राम योजना’, जानिए कृषि से जुड़ीं अन्य बड़ी खबरें

बीज ग्राम योजना से ऐसे जुड़े (Join the Seed Village Scheme like this)

अगर आप भी सरकार की इस स्कीम से जुड़कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय (Agriculture Office) में जाकर जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करना होगा. जहां से आप सरलता से ऑफलाइन तरीके से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपने सभी जरूरी कागजात अपने साथ लेकर जाने होंगे.

English Summary: Beej Gram Yojana 2023: Know what is Beej Gram Yojana and how farmers will get benefits Published on: 21 March 2023, 03:24 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News