1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

10 भैंस की डेयरी खोलने के लिए मिलेगा 7 लाख रुपए का लोन, पशुपालक ऐसे करें अप्लाई

भारत में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए और लोगों को पशुपालन के ज़रिए रोजगार देने के लिए सरकार की ओर से डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना चलाई जा रही है.

देवेश शर्मा
देवेश शर्मा
की डेयरी खोलने के लिए मिलेगा 7 लाख रुपए का लोन
की डेयरी खोलने के लिए मिलेगा 7 लाख रुपए का लोन

डेयरी खोलकर अपना खुद का रोजगार करना है, तो ये लेख आपके लिए बिल्कुल सटीक है. एक योजना है, जिसमें 10 भैंसों की डेयरी खोलने पर 7 लाख रुपए तक का लोन पशुधन विभाग की ओर से मुहैया कराया जाता है.  

भारत दूध के उत्पादन में दुनिया में नंबर वन पर आता है और यहां पर गांव में रहने वाले लोगों के लिए दूध उत्पादन एक आय का प्रमुख श्रोत है.  भारत सरकार दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है जैसे ‘डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना.’

इस योजना के तहत सरकार की ओर से पशुपालन और डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है. अगर आपके पास डेयरी खोलने के लिए पैसे नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपना रोजगार चालू कर सकते हैं. इस योजना के तहत बैंक से करीब 7 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है.

डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना क्या है?(what is dairy entrepreneur scheme)

भारत में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए और लोगों को पशुपालन के ज़रिए रोजगार देने के लिए सरकार की ओर से डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत 10 भैंस की डेयरी खोलने पर 7 लाख रुपए तक का लोन पशुधन विभाग की ओर से मुहैया कराया जाता है. इसके अलावा सरकार की ओर से योजना पर सब्सिडी भी दी जाती है. भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत 1 सितंबर 2010 में की थी.

डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना के तहत कैसे मिलेगा लोन?( How to get loan under dairy entrepreneur scheme)

इस योजना के तहत आपको लोन लेने के लिए वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय बैंक, राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं अन्य संस्थान जो नाबार्ड से अनुदान पाने के पात्र हैं इनसे संपर्क करना होगा. यदि लोन की राशि एक लाख से अधिक है तो लोन लेने वाले को अपनी जमीन संबंधी कागजात गिरवी रखने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Kamdhenu Dairy Yojana: पशुपालकों को 85 प्रतिशत अनुदान दे रही है सरकार, लाखों में होगी आपकी कमाई

बैंक लोन लेने के लिए इन कागजों की होगी जरुरत

  • सबसे पहले आवेदन करने व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरुरी है.

  • पैन कार्ड भी होना चाहिए.

  • अगर पिछड़ी जाति से है तो आवेदक के पास जाती प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

  • आवेदनकर्ता के खाते का एक कैंसिल चेक होना चाहिए.

  • इन सब के अलावा एक प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा, जिससे यह पता लगे कि किसी बैंक का लोन बकाया तो नहीं है.

लोन लेने पर मिलने वाली सब्सिडी( subsidy on bank loan)

डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजन के तहत सामान्य वर्ग के डेयरी चालकों को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं महिला व एससी वर्ग के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. आपको बता दें कि इसमें आपको केवल 10 प्रतिशत पैसा ही खुद से लगाना होगा और बाकी का 90 प्रतिशत पैसा बैंक लोन और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी  द्वारा प्रदान किया जाएगा.

English Summary: A loan of Rs. 7 lakhs will be available for opening a buffalo dairy Published on: 07 July 2022, 03:07 IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News