भारत की भरोसेमंद लाइफ इनश्योरेंस पॉलिसीज देने वाली कंपनी एलआईसी को माना जाता है, जिसमें ज्यादातर लोग अपने पैसे को निवेश करते हैं और अच्छा लाभ प्राप्त करते हैं. अगर आप भी अपने पैसे को निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो LIC आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
दरअसल, LIC समय-समय से कई बेहतरीन स्कीम व प्लान लाता रहता है, जिससे उसके ग्राहकों को फायदा पहुंच सके. तो आइए आज हम एसआईसी के सुपरहिट प्लान के बारे में जानते हैं, जिससे आपके निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सके.
LIC की सुपरहिट पॉलिसी (LIC Superhit Policy)
जैसे कि आप जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सभी पॉलिसी लोगों के लिए फायदेमंद साबित होती है, लेकिन इसमें ऐसे भी कुछ प्लान हैं, जो लोगों की जिंदगी बदल सकती है. जैसे कि एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) ऐसा है, जिसमें निवेश से आप ना अपनी जिंदगी बदल सकते हैं, बल्कि इसमें रिस्क कवर भी दिया जाता है.
इसमें निवेश से आप लखपति बन सकते हैं. एलआईसी ने इस प्लान को साल 2016 में 3 फरवरी को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक इसे देश के कई लोग जुड़ चुके हैं. बता दें कि इस प्लान की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें आपका लाइफ कवर हर 5 साल में बढ़ता रहता है. इसकी राशि आपकी पॉलिसी पर निर्भर करती है.
जीवन प्रगति प्लान के फायदे (Benefits of Jeevan Pragati Plan)
-
इस प्लान में अगर किसी कारणवश से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके बेसिक सम अश्योर्ड (मूल बीमित रकम) का 100 प्रतिशत तक का भुगतान किया जाता है, लेकिन ऐसी स्थिति के लिए पॉलिसी 5 साल तक चालू होनी चाहिए.
-
अगर पॉलिसी के 6 से 10 साल के बीच मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 125 प्रतिशत और वहीं 11 से 15 साल के बीच में 150 प्रतिशत, 16 से 20 साल के बीच में मौत होने पर 200 प्रतिशत तक का भुगतान होता है.
-
इस प्लान में आपको दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का भी लाभ प्राप्त होता है.
-
इसके अलावा जीवन प्रगति प्लान मैच्योर (Maturity Benefit) के होने पर पॉलिसीधारक को लगभग 28 लाख रुपए तक प्राप्त होते हैं.
ऐसे मिलेंगे पैसे (Get money like this)
अगर आप एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इसमें सबसे पहले कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा, जिसमें आपको हर महीने 6 हजार रुपए निवेश करने होंगे.
इसमें निवेश करने के लिए व्यक्ति की आयु 12 साल से लेकर 45 साल तक के बीच में होनी चाहिए.
Share your comments