Subsidy on Farm Machinery: किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन स्कीम लेकर आती रहती है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना/Sub Mission on Agricultural Mechanization Scheme के तहत राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को कृषि यंत्र/Agricultural Machinery खरीदने पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस पहल के लिए सरकार की तरफ से लगभग 66 हजार किसानों के लिए 200 करोड़ रुपये तय किए गए है.
बता दें कि इस योजना के तहत किसान एक नहीं बल्कि अपनी जरूरत के अनुसार कई कृषि मशीनों को खरीद सकते हैं. ऐसे में आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं...
कृषि मशीन पर मिल रही 50% सब्सिडी
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के किसानों को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंड फार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्रों पर लगभग 50% तक सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन ध्यान रहे कि यह सुविधा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त एवं महिला किसानों के लिए है. वही, सामान्य वर्ग के किसानों को इन कृषि उपकरणों पर करीब 40% तक सब्सिडी दी जा रही है.
किसान इन बातों का रखें ध्यान
-
किसान को एक तरह के ही कृषि मशीन पर सिर्फ 3 साल की अवधि में केवल एक बार अनुदान प्राप्त होगा.
-
वित्तीय वर्ष में एक ही बार किसान को यह सुविधा प्राप्त होगी.
-
आवेदन से पहले खरीदे गए कृषि उपकरणों पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी.
-
एक जन आधार से एक ही किसान को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.
ऐसे करें योजना में आवेदन?
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए किसान को 13 सितंबर, 2024 तक सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना/Sub Mission on Agricultural Mechanization Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Share your comments