पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सुरक्षित निवेश की कसौटी पर खरी उतरती हैं. पोस्ट ऑफिस आपके पैसों को सुरक्षित रखने और कई अन्य लाभ देने के लिए योजनाएं संचालित करता है. पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम भी है
इस योजना में आप कुछ वर्षों में अधिक पैसा जोड़ सकते हैं. खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिम (Post Office) में आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है. इसमें आप बिना किसी जोखिम के पैसा निवेश कर सकते हैं, साथ ही अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.
क्या है पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम? (What is Public Provident Fund Scheme?)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम के तहत हर महीने 150 रुपये की छोटी बचत करनी होती है, जो आपको कुछ वर्षों में करोड़पति बना सकती हैं. इसके साथ ही 15 साल में करीब 15 लाख रुपये का फंड आसानी से बनाया जा सकता है.
इस स्कीम में निवेशकों को कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है. इस योजना में जोखिम लगभग शून्य है. ये स्कीम सरकार द्वारा संरक्षित है. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ खाता (PPF Account) खुलवाया जा सकता है. यह खाता देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है.
जानिए 150 से कैसे बनेगा 15 लाख का फंड (Know How A Fund Of 15 Lakhs Will Be Made From 150)
डाकघर पीपीएफ खाता 15 वर्षों में परिपक्व (Mature) होता है. इस खाते में जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. जैसे अगर आपने हर महीने 4,500 रुपये जमा किए, जिस पर एक साल में सालाना आपका निवेश 54,000 रुपये हुआ, 15 साल में जब आपका PPF अकाउंट मैच्योर होगा, तब आपको 14,64,555 लाख रुपये मिल जाएंगे
यह खबर भी पढ़ें - डाकघर मासिक आय योजना में 50,000 जमा कर पाएं 3300 रुपए की पेंशन
पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना की मुख्य बातें (Highlights Of Post Office Public Provident Fund Scheme)
-
यह प्लान EEE स्टेटस के साथ आता है.
-
इसमें टैक्स बेनिफिट तीन हिस्सों में मिलता है.
-
अंशदान, ब्याज आय और परिपक्वता राशि, तीनों कर मुक्त हैं.
-
आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है
Share your comments