देशभर कई युवा ऐसे हैं, जो अच्छी नौकरी की तालाश कर रहे हैं. हालांकि, केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की समस्या ना हो. ऐसे में बिहार सरकार द्वारा भी एक योजना चलाई गई है, जो युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
दरअसल, राज्य के मूलनिवासी छात्रों के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्हें घर बैठे पैसे दिए जाएंगे, क्योंकि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को सहयता राशि प्रदान करने के लिए एक योजना चलाई है. इसका नाम मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) है. जिसमें 12 वीं पास छात्राओं को दो वर्ष के लिए हर महीने 1 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. ऐसे में अगर आप 12 वीं पास कर चुके हैं, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
आवेदन कैसे करें (How To Apply)
-
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
-
अब होम पेज पर New Registration पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आवेदक को नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी एवं पिक्चर में दिए गए करैक्टर को टाइप करना है और अंत में “Send OTP” बटन पर क्लिक करे.
-
OTP ईमेल या मोबाइल नंबर पर जाएगा.
-
इस OTP को सबमिट करना है.
-
अब कन्फर्मेशन मैसेज दिखाया जाएगा.
इस खबर को पढें - Rojgar Mela 2022: युवाओं के लिए लगेगा रोजगार मेला, जानें आवेदन प्रक्रिया
-
फिर आवेदक सारी जानकारी कन्फर्म करने की जरुरत है.
-
सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर आईडी एवं पासवर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आएगा.
-
अब लॉगिन करके, नया पासवर्ड बनाएं.
-
ऑनलाइन फॉर्म को पूर्ण तरीके से भरें.
-
अंतिम में भरे गए ऑनलाइन फॉर्म को प्रिंटआउट कर लें, साथ ही सारे जरूरी कागजात की जांच “जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र” पर करवाएं.
-
अंत में इनकी स्वीकृति के बाद भी भत्ता का लाभ मिल पाएगा.
पात्रता (Eligibility)
-
बिहार राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है .
-
सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो.
-
अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
-
अभ्यर्थियों के पास उच्चतर शिक्षा (Higher Education) प्राप्त नहीं होनी चाहिए.
-
इसके अलावा उम्मीदवार को किसी प्रकार का सरकारी या गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं होना चाहिए.
वहीं,आवेदक को किसी भी अन्य श्रोत से किसी प्रकार का भत्ता, स्कॉलरशिप, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं होना चाहिए
Share your comments