1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Berojgari Bhatta Yojana: 12वीं पास युवाओं को मिल रहे हैं 24,000 रुपये, जानें आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana: राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 20 से 25 वर्ष की उम्र के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं, जो अधिकतम 24 महीने तक मिल सकते हैं.

KJ Staff
KJ Staff
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana: युवाओं को बेहतर भविष्य देने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही है. अगर आप 12वीं पास करने के बाद आगे पढ़ाई नहीं कर पाए हैं और फिलहाल बेरोजगार हैं, तो बिहार सरकार की ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ (Bihar Berojgari Bhatta Yojana) आपके लिए मददगार हो सकती है.

इस योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह भत्ता अधिकतम 24 महीने तक मिलेगा, यानी कुल 24,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. ऐसे में आइए जानते हें मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है? मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए कैसे आवेदन करें? इस योजना के लिए क्या पात्रता है?

‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ क्या है? (Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana)

बिहार सरकार ने 2016 में ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की शुरुआत की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना है, जो 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए और फिलहाल बेरोजगार हैं. सरकार उन्हें 1000 रुपये प्रति माह देगी, ताकि वे अपने कौशल को निखार सकें और नौकरी या स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें.

योजना का मुख्य उद्देश्य:

  • 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना.

  • रोजगार पाने तक युवाओं की मदद करना.

  • उन्हें किसी स्वरोजगार या नौकरी के लिए तैयार करना.

  • युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना.

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता (Bihar Berojgari Bhatta Yojana)

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:

  1. आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.

  2. आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  3. शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास (बिहार के मान्यता प्राप्त स्कूल से).

  4. आवेदक किसी भी प्रकार की सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.

  5. इस योजना का लाभ वही उठा सकता है, जो किसी अन्य सरकारी योजना से छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड या एजुकेशन लोन न ले रहा हो.

  6. आवेदक को ‘कुशल युवा कार्यक्रम’ के तहत बेसिक कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेनी होगी.

  7. आखिरी 5 महीने का भत्ता तभी मिलेगा, जब आवेदक इस कार्यक्रम का सर्टिफिकेट जमा करेगा.

  8. यदि आवेदक को इस दौरान कोई रोजगार मिल जाता है, तो उसे भत्ता मिलना तुरंत बंद हो जाएगा.

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. 12वीं पास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  2. 10वीं की मार्कशीट (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो)

  3. आवास प्रमाण पत्र

  4. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

  5. बैंक खाता संख्या, नाम, पता और IFSC कोड

  6. आधार कार्ड

बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

  • सबसे पहले बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • New Applicant Registration पर क्लिक करें.

  • नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर भरें.

  • ईमेल और मोबाइल पर भेजे गए OTP को भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद User Name और Password मिलेगा.

स्टेप 2: ऑनलाइन आवेदन करें

  • User Name और Password से लॉगिन करें.

  • SHA योजना (Self Help Allowance Scheme) फॉर्म पर क्लिक करें.

  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें और Declaration पर साइन करें.

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद Acknowledgment Number मिलेगा.

  • भरे हुए फॉर्म की PDF कॉपी डाउनलोड और प्रिंट करें.

स्टेप 3: दस्तावेजों का सत्यापन करें

  • दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अपने जिले के District Registration and Counseling Center (DRCC) जाएं.

  • वहां अपने मूल दस्तावेज दिखाएं.

  • अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद आपका आवेदन आगे बढ़ा दिया जाएगा.

स्टेप 4: आवेदन की स्थिति चेक करें

अगर आपने आवेदन कर दिया है और उसका स्टेटस देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • Application Status पर क्लिक करें.

  • Registration ID या आधार नंबर दर्ज करें.

  • अपनी जन्म तिथि और Captcha भरें और सबमिट करें.

  • आपकी आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.

बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा, तो हर महीने 1000 रुपये की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. अगर किसी महीने आपको भत्ता नहीं मिलता है, तो आप अपने DRCC कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको आवेदन में कोई परेशानी हो रही है या किसी भी तरह की जानकारी चाहिए, तो आप टोल फ्री नंबर 1800-3456-444 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: 12th pass youth are getting Rs 24,000 under Bihar Berojgari Bhatta Yojana Published on: 28 February 2025, 12:18 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News