1. Home
  2. खेती-बाड़ी

खुशखबरी! किसानों के घर जाकर फसल में लगने वाले कीटों, बीमारियों और उर्वरकों की पहचान बताएंगे एग्रीकल्चर एक्सपर्ट

हापुड़ के किसानों को कृषि विभाग की तरफ से बेहतर पैदावार के टिप्स जिसमें कृषि विशेषकों के द्वारा बताएं जाएंगें फसल के अच्छे पैदावार के लिए क्या करें क्या नहीं करें. आधुनिक कृषि प्रयोगशालाओं में एक्सपर्ट रह चुके कृषि विशेषज्ञ अभियान प्रक्षेत्र के तहत किसानों के खेतों में जाकर उन्हें फसल में लगने वाले कीट, रोग और बीमारी की जानकारी के साथ-साथ उर्वरकों के बारे में भी तकनीकि रूप से विशेष जानकारी देगें साथ ही किसानों को खेती के लिए प्रेरित भी करेंगे.

सावन कुमार
farmers
farmers

हापुड़ के किसानों को कृषि विभाग की तरफ से बेहतर पैदावार के टिप्स जिसमें कृषि विशेषकों के द्वारा बताएं जाएंगें फसल के अच्छे पैदावार के लिए क्या करें क्या नहीं करें. आधुनिक कृषि प्रयोगशालाओं में एक्सपर्ट रह चुके कृषि विशेषज्ञ अभियान प्रक्षेत्र के तहत किसानों के खेतों में जाकर उन्हें फसल में लगने वाले कीट, रोग और बीमारी की जानकारी के साथ-साथ उर्वरकों के बारे में भी तकनीकि रूप से विशेष जानकारी देगें साथ ही किसानों को खेती के लिए प्रेरित भी करेंगे.

    कृषि विभाग द्वारा ये अभियान हापुड़ सें एक अक्टूबर से शुरु होगा. जिसमें कृषि के विशेषज्ञ किसानों के खेत में पहुंच कर बेहतर पैदावाक के बारे में बताएंगें जिसमें फसलों के किस्म और उनके रख रखाव के बारे में साथ ही फसलों में होने वाली बीमारी से बचाव के बारे में भी किसानों को जागरुक किया जाएगा.

किसानों के खेत पर पहुंचेंगे कृषि एक्सपर्ट

हापुड़ जिले में 1 अक्टूबर से किसानों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कृषि एक्सपर्टों के द्वारा किसान के खेतों पर पहुंच कर उनकों कृषि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जिसमें बताया जाएगा कि अच्छे पैदावार के लिए उनकों किस- किस बातों का ख्याल रखना है. साथ ही ये भी बताया जाएगा कि किस पैदावर में कौन सा खाद, मिट्टी का प्रयोग करना है, फसल में होने वाली बीमारी के बारे में भी बताया जाएगा साथ ही फसल में ऐसा क्या करे जिससे फसल में किसी प्रकार की बीमारी ना हो.

इसे भी पढ : किसान ने जुगाड़ से बनाया 'देसी ट्रैक्टर',1 लीटर तेल में करता है 10 कट्ठा खेत की जुताई

दवा छिड़काव की भी दी जाएगी जानकारी

साथ ही साथ कई फसलों में होने वाली बीमारी के लिए कौन सी दवा प्रयुक्त है उसके बारे में भी किसान को जानकारी दी जाएगी. इतना ही नहीं कृषि विशेषज्ञ की टीम के द्वारा ये भी बताया जाएगा कि फसल में किस फसल में कौन सी बीमारी होती है उसके उपचार हेतू कितनी मात्रा में दवा का छिड़काव करना है जैसी तमाम जानकारी किसानों को दी जाएगी.

किसान को लेकर केंद्र सरकार व योगी सरकार काफी प्रयासरत

किसान की आय बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार काफी ही प्रयासरत है.किसानों को फसल को किसी प्रकार का नुकसान ना हो इस बात का सरकार काफी ही ध्यान रख रही है. साथ ही साथ किसानों को नुकसान ना हो और खेती में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो इस बात का ख्याल केंद्र सरकार व राज्य सरकार काफी ही रख रही है. किसानों के कई तरह की योजनाएं , सब्सिडी भी बड़े पैमाने पर दे रही है.

English Summary: uttar Pradesh hapur agricultural experts will reach the fields and give tips to farmers Published on: 01 October 2023, 06:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News