1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Tulsi Farming: मालामाल कर देगी तुलसी की खेती

घर में सबसे पवित्र पौधे के रूप में पूजी जाने वाली तुलसी न केवल हमारे घर की माता होती है बल्कि हमारे धन की भी दाता होती है. इस औषधीय पौधे की खासियत यह है कि इसके जितने स्वस्थ्य और घरेलू फायदे हैं उससे कई ज्यादा तुलसी की खेती के फायदे हैं. सर्दी जुखाम हो या फिर इम्यूनिटी बढ़ाने की बात है तुलसी का नाम हमेशा ऊपर रहता है. आयुर्वेद में भी तुलसी के पौधे का काफी महत्व होता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां तुलसी से बने प्रोडक्ट्स को बाजार में लेकर आ रही हैं क्योंकि आज के दौर में हर कोई अपनी सेहत के प्रति जागरूक होता जा रहा है और तुलसी कई मायनों में फायदेमंद साबित हुई है.

पिया कलवानी
Tulsi ki kheti ka business
Tulsi ki kheti ka business

घर में सबसे पवित्र पौधे के रूप में पूजी जाने वाली तुलसी न केवल हमारे घर की माता होती है बल्कि हमारे धन की भी दाता होती है. इस औषधीय पौधे की खासियत यह है कि इसके जितने स्वस्थ्य और घरेलू फायदे हैं उससे कई ज्यादा तुलसी की खेती के फायदे हैं. सर्दी जुखाम हो या फिर इम्यूनिटी बढ़ाने की बात है तुलसी का नाम हमेशा ऊपर रहता है. आयुर्वेद में भी तुलसी के पौधे का काफी महत्व होता है.

तुलसी की खेती से हमारे शरीर को क्या-क्या फायदे होते हैं? (Health Benefits of Tulsi in Hindi)

  • तुलसी एक इम्यूनिटी बूस्टर है क्योंकि इसके अंदर खूब सारे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं. तुलसी के अर्क की बूंदे आप रोजाना पानी में डालकर पीते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी को काफी मजबूती मिलती है.

  • तुलसी एंटीफ्लू होने की वजह से हर प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया और संक्रमण से बचाने में कारगर है. इसीलिए इसका इस्तेमाल बुखार, जुखाम, फ्लू, सर्दी, खांसी, डेंगू, जुखाम, मलेरिया आदि समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है.

  • हमारे शरीर से टॉक्सिक यानी हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने के लिए तुलसी एंटीबायोटिक का काम करता है.

  • तुलसी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्वों से हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स की उत्पत्ति बढ़ जाती है.

  • प्रेग्नेंसी के दौरान उल्टी जैसा महसूस होने पर या उल्टी आने पर तुलसी का उपयोग करना असरदार साबित होता है.

यह खबर भी पढ़ें : Sarpagandha Crop: सर्पगंधा की खेती में प्रति एकड़ 75 हजार खर्च करके कमाएं लाखों रूपये

  • तुलसी और शहद का कॉन्बिनेशन काफी साल पहले से मशहूर है जिससे कि गले में दर्द, सर्दी जुखाम, और कफ आदि से छुटकारा थोड़े ही समय में मिल जाता है.

  • जिन लोगों के मसूड़ों में से खून निकलता है और दांत में दर्द रहता है उनके लिए तुलसी काफी फायदेमंद है जिससे मुंह से आने वाली दुर्गंध को भी हटाया जा सकता है.

English Summary: Tulsi Farming: Tulsi farming will be beneficial Published on: 11 November 2020, 12:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am पिया कलवानी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News