1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Top Five Vegetables of February: फरवरी के महीने में उगाएं ये टॉप पांच सब्जियां, कम लागत में होगी मोटी कमाई, जानें पूरी डिटेल

फरवरी के महीने में किसान अपने खेत में तोरई, मिर्च, करेला, लौकी और भिंडी की सब्जी की खेती कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, फरवरी माह में उगाई जाने वाली ये टॉप पांच सब्जियां कम लागत में सरलता से उगाई जा सकती है. यहां जानें इनकी पूरी जानकारी-

लोकेश निरवाल
फरवरी महीने में उगाएं ये टॉप पांच सब्जियां
फरवरी महीने में उगाएं ये टॉप पांच सब्जियां

Top Five Vegetables of February: देश के किसान खेत में सीजन व महीने के हिसाब से अलग-अलग फसलों की खेती करते हैं, ताकि वह समय रहते अपनी खेती से अच्छी कमाई कर सकें. इसी क्रम में आज हम किसानों के लिए फरवरी के महीने में उगाई जाने वाली टॉप पांच सब्जियों की खेती/ Cultivation of Top Five Vegetables की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें किसान फरवरी के महीने में लगाकर अच्छा मोटा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, जिन सब्जियों की खेती/ Sabjiyon Ki Kheti की हम बात करने जा रहे हैं. वह तोरई, मिर्च, करेला, लौकी और भिंडी की सब्जी है.

इन टॉप पांच सब्जियों की मांग बाजार में काफी अधिक होती है. साथ की इसकी खेती में किसानों को अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में आइए फरवरी महीने में उगने वाली टॉप पांच सब्जियों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

फरवरी महीने में उगाएं ये टॉप पांच सब्जियां

तोरई (Ridge Gourd) :  किसान तोरई की खेती लगभग सभी प्रकार की मिट्टी की जा सकती है. इसके अलावा यह जल निकासी बैक्टीरिया युक्त में भी बोई जा सकती है. Torai Ki Kheti के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है. तोरई की खेती शुरू करने के लिए फरवरी सबसे अच्छा महीना है जिसकी बाजार में भी काफी मांग है. बता दें कि तोरई के सूखे बीजों से भी तेल निकाला जा सकता है. इसके अलावा, फल में पानी की मात्रा अधिक होने के कारण यह कई स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जानी जाती हैं.

करेला (Bitter Gourd):  करेला की खेती भी किसान लगभग सभी तरह की मिट्टी में कर सकते हैं. लेकिन करेला की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए Karele Ki Kheti  अच्छी जल निकासी बैक्टीरिया वाली दोमट मिट्टी इसकी अच्छी वृद्धि और उत्पादन के लिए उपयुक्त मानी जाती है.

मिर्च (Chilli):  Mirch Ki Kheti खरीफ और रबी फसल के रूप में की जा सकती है. किसान मिर्ची की फसल को अपने खेत में कभी भी लगा सकते हैं. खरीफ फसल के लिए बुवाई के महीने मई से जून हैं जबकि रबी फसलों के लिए वे सितंबर से अक्टूबर हैं. लेकिन अगर आप मिर्च की खेती गर्मियों की फसल के रूप में लगाते हैं तो जनवरी और फरवरी का महीने सबसे अच्छा माना जाता है.

लौकी (Bottle Gourd):  लौकी की खेती देश के किसान पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में आसानी से कर सकते हैं. Lauki Ki Kheti के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है. लौकी के बीज खेत में बोने से पहले 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. यह बीजों के अंकुरण की प्रक्रिया को गतिशील बनाता है. इस प्रक्रिया के बाद बीज खेत में बोने के लिए तैयार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: जानें कद्दू वर्गीय सब्जियों की वैज्ञानिक खेती करने का तरीका

भिंडी (Lady Finger):  भिंडी की सब्जियों को भारतीय बाजार में लोगों के द्वारा सबसे अधिक खरीदा जाता है. यह ऐसी सब्जी है, जिसकी खेती देश के ज्यादातर हिस्सों में की जाती है. भिंडी की खेती/Bhindi Ki Kheti के लिए तीन मुख्य रोपण मौसम फरवरी-अप्रैल, जून-जुलाई और अक्टूबर-नवंबर हैं. इस दौरान किसान भिंडी की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

English Summary: Top Five Vegetables of February month February Crops Profitable Crops Vegetables farming sabjiyon ki kheti Published on: 29 January 2024, 12:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News