1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Guava variety: अमरूद की 5 बेहतरीन किस्में, इन्हें उगाने पर मालामाल हो जाएंगे किसान

आज हम इस लेख के माध्यम से अमरूद की उन्नत किस्मों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनसे किसानों को बंपर उत्पादन मिलेगा साथ में मुनाफे में भी इजाफा होगा...

निशा थापा
अमरूद की उन्नत किस्में
अमरूद की उन्नत किस्में

भारत में अमरूद एक लोकप्रिय फल की श्रेणी में आता है. जिसे पूरे देश में अलग-अलग जलवायु के अनुसार उगाया जाता है. सहिष्णु स्वभाव होने के कारण इसे देख-रेख की बहुत ही कम आवश्यकता होती है. उत्तरी भारत में अमरूद की खेती एक साल में 3 बार की जाती है. अमरूद में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, प्रोटिन, फॉस्फोरस, और कैल्शियम पाया जाता है. अमरूद को खाने के अलावा जेमजैलीचीजटॉफी, जूस आदि के उत्पादन में उपयोग में लाया जाता है. इसी कड़ी में आज हम किसान भाइयों के लिए अमरूद की उन्नत किस्मों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनसे किसानों को बंपर उत्पादन मिल सकता है.

अमरुद की 5 उन्नत किस्में

सरदार अमरूद (एल -49)

सरदार अमरूद को एल-49 के नाम से भी जाना जाता है, यह किसानों के बीच बहुत ही लोकप्रिय फल बनते जा रहा है. सरदार अमरूद का फल आकार में बड़ा व खुरदुरा होता है. बात करें इसकी उत्पादन क्षमता कि तो सरदार अमरूद की सालाना पैदावार प्रति पौधे से 130 से 155 किलोग्राम होती है.

पंजाब पिंक

पंजाब पिंक अमरूद के फल बड़े आकार के होते हैं तथा इसका रंग सुनहरा पीला होता है. इसके भीतर का गुदा सुनहरा लाल रंग/ गुलाबी रंग का होता है. पंजाब पिंक अमरूद की उत्पादन क्षमता प्रति पौधा 155 किलोग्राम होती है.

इलाहाबाद सफेदा

इलाहाबाद सफेदा अमरूद की किस्म किसानों के बीच एक लोकप्रिय किस्म है. इस किस्म के अमरूद का फल आकार में गोल व नर्म होता है, तो वहीं इसका गुदा दिखने में सफेद रंग का होता है. इलाहाबाद सफेदा अमरूद की प्रति पौधा सालाना पैदावार 80 से 100 किलोग्राम है.

ओर्क्स मृदुला

ओर्क्स मृदुला के फल आकार में बड़े होते हैं तथा यह खाने में नर्म और गुद्दा सफेद होता है. ओर्क्स मृदुला अमरूद से प्रति पेड़ सालाना 140 किलोग्राम से अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है.

श्वेता

श्वेता अमरूद की किस्म के फल का गुद्दा दिखने में क्रीम रंग का होता है. बात करें इसकी उपज क्षमता की तो, श्वेता के प्रति पेड़ से सालाना औसतन 151 किलोग्राम तक उपज प्राप्त की जा सकती है.

ताइवान पिंक अमरूद

ताइवान पिंक अमरूद भारत में बहुत ही प्रचलित एक किस्म है. इसके पौधों की शाखाएं बहुत अधिक होती हैं जिस कारण से इन पौधों में अमरूद की पैदावार भी बहुत अच्छी होती है. खास बात यह कि इसके फल वजन व आकार में बड़े होते हैं. ताइवान पिंक अमरूद से किसान एक सालभर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः ताइवान पिंक अमरूद की खेती करके कमाएं लाखों, महज 1 साल में आने लगते हैं फल 

अमरूद की उन्य किस्में –

भारत में प्रचलित अमरूद की विभिन्न किस्मों में सीडलेस चितिदारएपिल कलरकोहिर सफेदसफेद जामइलाहबादी सुर्खहफसी आदि प्रमुख है. जिससे किसान भाई अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: top best varieties of guava Published on: 04 January 2023, 02:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News