देश के किसान गेंहू की पैदावार बड़े पैमाने पर करते हैं और बाजारों में बेचकर बढ़िया मुनाफा कमा लेते हैं, लेकिन ऐसे में किसान भाइयों के मन में यह सवाल आ रहा है कि दिसंबर का महीना शुरु हो गया है और ऐसे में वह गेंहू की किन किस्मों की खेती करें तो इस सवाल का जवाब हमारे पास है किसान अगर साल के आखिरी महीने यानि दिंसबर में गेंहू की इन किस्मों- पीबीडब्ल्यू 550, डीबीडब्ल्यू 234, राज 3765, की खेती करते हैं, तो वह इन किस्मों से बंपर पैदावार पा सकते हैं.
गेंहू की टॉप 3 किस्में-
पीबीडब्ल्यू 550
पीबीडब्ल्यू 550 गेंहू की यह किस्म सर्दी के सीजन में बुवाई करने के लिए अच्छी किस्म है, जो किसान कम समय में अच्छी उपज लेना चाहते हैं उनके लिए यह किस्म अच्छा विकल्प है और यह किस्म मध्य-पछेती बुवाई के लिए उपयुक्त है.
किस्म की खासियत
-
किसान अगर गेंहू की इस किस्म की खेती करते हैं, तो वह करीबन 140 से 150 दिनों के भीतर उपज प्राप्त कर सकते हैं.
-
गेंहू की यह किस्म किसानों को लगभग 23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देने में सक्षम किस्म है.
-
अगर किसान भाई इस किस्म की खेती करते हैं, तो वह कम सिंचाई में भी अच्छी उपज पा सकते हैं.
-
गेंहू की इस किस्म पीला और भूरा रतुआ (जंग) के प्रति प्रतिरोधी किस्म है.
डीबीडब्ल्यू 234
गेंहू की यह किस्म मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है साथ ही गेंहू की यह किस्म किसानों के बीच काफी लोकप्रिय किस्मों में से एक है, क्योंकि इस किस्म की बाजारों में अधिक रुप से डिमांड बनी रहती है इसकी खूबियों की वजह से जो किसानों को अच्छी उपज प्रदान करने में बहुत ही सक्षम किस्म है.
किस्म की खासियत
-
जिन किसानों को ऐसी किस्मों की खोज रहती है, जो कम समय में उन्हें बढ़िया उपज दें सकें तो यह किस्म उनके लिए बेहतर किस्म है, जो करीबन 126-134 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.
-
इस किस्म की मांग बाजारों में भी बनी रहती है, क्योंकि इस किस्म की चपाती अच्छी बनती है और सेहत के लिए भी लाभकारी होती. इसमें पाया जाता उच्च मात्रा में प्रोटीन.
-
किसान इस किस्म से 31-35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज प्राप्त कर सकते हैं.
राज 3765
गेंहू की यह किस्म किसानों के लिए किसी सोने से कम नहीं जो विशेष रूप से शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है और यदि किसान भाई अपने क्षेत्र, मिट्टी और उपलब्ध सिंचाई संसाधनों के अनुसार इस किस्म की खेती करते हैं, तो वह बढ़िया उपज पा सकते हैं.
किस्म की खासियत
-
किसान भाई अगर गेंहू की इस किस्म की खेती करते हैं, तो वह 110-115 दिनों के भीतर अच्छी उपज पा सकते हैं.
-
यह किस्म किसानों को कम समय में लगभग 45-50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार प्रदान कर सकती है.
-
साथ ही गेंहू की यह किस्म भूरा रतुआ और पीला रतुआ रोगों के प्रति अवरोधी है.
Share your comments