1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Millet Varieties: बंपर पैदावार दे सकती है बाजरे की ये किस्में, खराब मॉनसून में भी नहीं खराब होगी फसल

देश के कई राज्यों में खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है. बाजरा भी उन्ही में से एक है. मानसून के सक्रिय होने के बाद इसकी खेती की तैयारियां जोरो पर है. लेकिन इसकी अच्छी पैदावार के लिए जरूरी है कि किसान भाईयों को बाजरे की उन्नत किस्मों की जानकारी हो.

सिप्पू कुमार
bajra
बाजरे की किस्में

हमारा देश दुनिया का अग्रणी बाजरा उत्पादक देश है. यहां किसान लगभग 85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाजरे की खेती करते हैं. लेकिन ज्यादातर  किसान भाइयों को बाजरे की उन्नत किस्मों की जानकारी नहीं है. तो ऐसे में  हम आपको कुछ ऐसी बाजरे की किस्मों के बारे में बतायेंगे, जो सामान्य बाजरे की तुलना में अधिक पैदावार देने में सक्षम है.

पूसा 322 

पूसा 322 बाजरा 75 से 80 दिनों में तैयार हो जाता है. इनके पौधों की ऊचाई 220 सेंटीमीटर तक हो सकती है. इस किस्म के सहारे औसतन पैदावार 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकता है.

एम एच 143

इस किस्म को सूखे चारे के रूप में भी उपयोग किया जाता है. यह बाजरे की संकर किस्म है, जो 52 क्विंटल औसत पैदावार करती है. आम बाजरे के मुकाबले इसमें अधिक पोषक तत्व होते हैं.

एम बी एच 151

इस बाजरा की किस्म में कोलस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने की क्षमता आम बाजरे से अधिक होती है. इसलिए दिल के रोगियों के लिए इसका सेवन उत्तम है. दिल के लिए बाजरा कोलस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसकी औसत पैदावार 50 क्विंटल तक हो सकती है, जबकि सूखे चारे के रूप में 90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार हो सकती है.

ये खबर भी पढ़ें: Monsoon 2020: मानसून पर निर्भर होती है बाजरा की बुवाई, तब तक किसान घर पर तैयार करें जैविक खाद

एच एच बी 67

जिन क्षेत्रों में वर्षा अधिक नहीं होती, उन क्षेत्रों में भी बाजरे की इस किस्म को उगाया जा सकता है. इसको पकने में लगभग 2 महीने से ऊपर का समय लगता है.

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर  आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)

English Summary: these varieties of millet will enhance production even in low investment know more about best millet varities Published on: 07 July 2020, 01:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News