1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Farming Of Sunflower : यह फसल 90 से 100 दिन में होगी तैयार, पढ़िए उन्नत किस्में और खेती का तरीका

सूरजमुखी की खेती किसानों के लिए बेहद लाभ दायक खेती है, क्योंकि भारतीय बाजार में इसकी मांग सबसे अधिक होती हैं. इसकी फसल से सबसे अधिक खाद्य तेल तैयार किया जाता है. जिस कारण से किसान बाजार में इस फसल से अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

लोकेश निरवाल
सूरजमुखी
सूरजमुखी की खेती

किसान भाइयों के लिए सूरजमुखी की खेती उन्नत फसलों में से एक मानी जाती है, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण तिलहन फसल होती है. ये ही नहीं इस फसल को नकदी फसल के नाम से भी जाना जाता हैं. यह फसल किसानों को बाजार में अधिक मुनाफा कमा कर देती है.

अगर आप भी इसकी खेती से लाभ कमाना चाहते हैं, तो किसान अब सूरजमुखी की खेती की तैयारी कर सकते हैं. इस फसल की बुवाई के लिए मार्च का पहला सप्ताह को उत्तम माना जाता है. वैसे देखा जाए, तो सूरजमुखी की खेती तीन सीजनों में की जाती है. रबी, खरीफ और जायद सीजन में इसकी खेती की जाती है. ज्यादा के सीजन में सूरजमुखी की फसल सबसे ज्यादा वृद्धि करती है इस सीजन में लगभग 90 से 100 दिन में यह फसल तैयार होकर लाभ देने लगती हैं.  

सूरजमुखी फसल की तैयारी (Sunflower crop preparation)

  • इस फसल की तैयारी के लिए आपको अपने खेत में बलुई और हल्की दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है.
  • साथ ही आपके खेत की मिट्टी में जीवांश कार्बन की मात्रा पाई जानी चाहिए. यह फसल की वृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है.
  • इसके अलावा खेत की मिट्टी में पर्याप्त नमीं बनी रहनी चाहिए,क्योंकि इसे बीच अच्छे से पनपते हैं.
  • साथ ही बुआई के समय पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60सेमी और वहीं पौधों की दूरी लगभग 20 सेमी दूर होनी चाहिए.
  • बीजों की बुवाई के बाद उसमें 6लीटर से 600 से 800 लीटर पानी में पेंडीमेथिलीन दवा का मिश्रण कर फसलों पर छिड़काव करें. ऐसा करने से फसल में खरपतवार नहीं लगते हैं

यह भी पढ़ेः सूरजमुखी की बुवाई का समय नज़दीक, अच्छी उपज के लिए एक बार ज़रूर पढ़ें

सूरजमुखी बीज की किस्में (sunflower seed species)

किसानों को सूरजमुखी की फसल से अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए उन्नत किस्म के बीजों का भी होना बेहद जरूरी हैं. जो कुछ इस प्रकार है, जिनका इस्तेमाल अपने खेत में करने से आपको फसल में अच्छा लाभ प्राप्त होगा.

  • ईसी 68414
  • ईसी 68415
  • ईसी 69874
  • सनराइज सेलेक्शन
  • मार्डन सूर्या
  • ज्वालामुखी
  • केवीएसएच-1

सूरजमुखी की खेती से लाभ (benefits of sunflower cultivation)

किसानों को इसकी खेती से बाजार में बेहद लाभ प्राप्त होता है. क्योंकि बाजार में इस फसल की अधिक मांग होती है. इसकी फसल से कई तरह के उत्पादों को तैयार किया जाता हैं. मुख्य इस फसल से खाद्य तेल का उत्पादन किया जाता है. हृदय रोगियों के लिए इस तेल को बेहद ही लाभदायक माना जाता हैं.

English Summary: Sunflower cultivation can earn more profit in the season of Zaid Published on: 03 March 2022, 03:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News