1. Home
  2. खेती-बाड़ी

किसानों की चमक गयी किस्मत, जिसने लगायी सरसों की ये किस्म, हाथ से ना जानें दे ये वैरायटी

Mustard Hybrid Variety Star 10-15: अगर आप भी सरसों की बंपर पैदावार चाहते हैं तो सरसों की उन्नत किस्म स्टार 10-15 का इस्तेमाल कर सकते हैं. सरसों की इस किस्म में 41% तक तेल पाया जाता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

KJ Staff
सरसों की उन्नत किस्म स्टार 10-15
सरसों की उन्नत किस्म स्टार 10-15

Mustard Hybrid Variety Star 10-15: आज हम आपको सरसों की एक ऐसी किस्म के बारे में विस्तार से बताते हैं जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा, सरसों की इस किस्म में तेल की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है. साथ ही किसानों को शानदार मुनाफा होता है.

सरसों की उन्नत किस्म स्टार 10-15 की विशेषताएं

हम बात कर रहे हैं सरसों की उन्नत किस्म स्टार 10-15 की, जो सरसों की एक संकर (हाइब्रिड) किस्म है. सरसों की ये किस्म किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. पिछले कई सालों से किसान लगातार इस किस्म पर अपना भरोसा बनाए हुए हैं. सरसों की इस किस्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें तेल की मात्रा अधिक होती है. दरअसल, सरसों की स्टार 10-15 किस्म से करीब 41 प्रतिशत तक तेल प्राप्त किया जा सकता है. इसके साथ ही इस किस्म से सरसों की पैदावार बंपर होती है. इतना ही नहीं, सरसों की यह किस्म व्हाइट रस्ट, जिसे हिंदी में सफेद रतुआ कहते हैं; उसके प्रति प्रतिरोधी है. जिससे फसल को अच्छी मजबूत मिलती है और फसल स्वस्थ बनी रहती है. सरसों की इस किस्म को उगाकर किसान अच्छी उपज के साथ फसल को रोग मुक्त भी बना सकते हैं.

41% तेल और अधिकतम लाभ का वादा

सरसों का मूल्य, बीज में पाए जाने वाले तेल की मात्रा पर निर्भर करता है. सरसों के बीज में जितना अधिक तेल होगा, उसका मूल्य भी उतना ही अधिक होगा. स्टार 10-15 किस्म भी इसी वजह से जानी जाती है. इसमें 41% तक तेल पाया जाता है. सरसों की इस किस्म को सबसे अधिक तेल देने वाली किस्मों में गिना जाता है. इससे न केवल उत्पाद की क्वालिटी में सुधार होता है, बल्कि किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य भी मिलता है.

ये भी पढ़ें: Sarso Mandi Bhav: घाटे का सौदा हुई सरसों की खेती! MSP से नीचे पहुंचा दाम, जानें देशभर की मंडियों का हाल

अच्छे दाम पर बिकती है उपज

सरसों की किस्म स्टार 10-15/ Mustard variety Star 10-15 से न केवल अच्छी मात्रा में तेल प्राप्त होता है. बल्कि किसानों को भी इसका फायदा होता है. तेल की अधिक मात्रा के चलते किसानों की उपज अच्छे दाम पर बिकती है. यह किसानों के निवेश पर सर्वोत्तम रिटर्न सुनिश्चित करता है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

सरसों की हाइब्रिड किस्म स्टार 10-15 कहां मिलेगी?

अगर आप भी सरसों की किस्म स्टार 10-15 खरीदना चाहते हैं, तो इसे स्टार एग्रीसीड्स के अधिकृत वितरकों और कृषि उत्पाद केंद्रों से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. किसान चाहें तो कंपनी के विशेषज्ञों से भी संपर्क करके अपने खेत के लिए सही मात्रा और उपयोग की विधि के बारे में भी जान सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 7413880886, 9887053795, 9549141456.

English Summary: star agriseeds hybrid mustard variety star 10-15 farming benefits (1) Published on: 30 March 2024, 10:25 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News