किसानों ने रबी फसलों समेत गेहूं फसल की कटाई करना शुरू कर दी है, लेकिन किसानों की फसल की खरीदी कब शुरू होगी, ये अभी तक कई राज्यों ने तय नहीं किया है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने फसलों की खरीद की तारीख का ऐलान कर दिया है, जबकि बाकी सभी राज्य ने रबी फसल की खरीदी की कोई तारीख तय नहीं की है. इसी दौरान राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध करवाने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और गेहूं की खरीदी 15 और 20 अप्रैल से शुरू कर देगी. यूपी सरकार का कहना है कि राज्य में गेहूं की खरीद अप्रैल के दूसरे सप्ताह से की जाएगी. इसके अलावा बाकी राज्यों की तरफ से रबी फसल की खरीदी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि राजस्थान सरकार ने सरकारी खरीद की तारीख का ऐलान किया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उसको रद्द कर दिया गया. इस वक्त केंद्र और राज्य सरकार बहुत सतर्कता बरत रही हैं, ताकि देश को कोरोना संकट से बचाया जा सके.
किसान खरीद सकेंगे बारदाना
राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को फसल पैकिंग के लिए बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा. अब काश्तकार अपने मुताबिक फसल का कृषि उपज मंडी समितियों और क्रय–विक्रय सहकारी (केवीएसएस) से बारदाना खरीद सकते हैं. बता दें कि इसकी जानकारी कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा मिली है.
कृषि एवं सहकारिता विभाग के मुताबिक...
देश में कोरोना संकट को हराने के लिए लॉकडाउन की स्थिति चल रही है, लेकिन सभी कृषि कार्य जारी हैं. ऐसे में काश्तकारों को फसल पैकिंग के लिए बारदाने की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लिया है कि राज्य की सभी कृषि उपज मंडी समितियों में बारदाने की दुकानें खुलवा दी गई हैं. जहां बारदाने का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. खास बात है कि यह बारदाना नाफेड की विक्रय दर पर बेचा जाएगा. इससे किसानों को काफी राहत मिली है.
ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी: पीएम किसान योजना के तहत लाखों किसानों के खाते में भेजी किश्त, वंचित किसान ऐसे करें संपर्क
Share your comments