1. Home
  2. खेती-बाड़ी

धान ‘PB 1692’ और ‘PB 1509’ किस्म के बीज खरीदना हुआ आसान, जानें कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

Paddy Variety: भारत में धान की कई ऐसी उन्नत किस्में (Paddy improved varieties) हैं, जिनकी खेती करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इनमें धान की PB 1692" और "PB 1509" किस्म शामिल है, जिन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

मोहित नागर
धान ‘PB 1692’ और ‘PB 1509’ किस्म के बीज खरीदना हुआ आसान
धान ‘PB 1692’ और ‘PB 1509’ किस्म के बीज खरीदना हुआ आसान

Paddy Variety: भारत में खरीफ की मुख्य फसलों में धान का प्रमुख स्थान है. धान की खेती देश के उत्तरी और दक्षिणी प्रदेशों में मानसून के मौसम में की जाती है. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी है जहां धान का सीजन (Paddy Season) साल में दो बार आता है. धान की खेती सिंचित और असिंचित दोनों प्रकार के क्षेत्रों में की जाती है.  बता दें, धान की खेती छिड़काव और रोपाई विधि के साथ की जाती है. इसकी रोपाई विधि से धान का उत्पादन भा काफी अच्छा प्राप्त होता है. भारत में धान की कई ऐसी उन्नत किस्में (Paddy improved varieties) हैं, जिनकी खेती करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इनमें धान की PB 1692" और "PB 1509" किस्म शामिल है, जिन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में धान की PB 1692" और "PB 1509" किस्म को ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.

धान की पीबी 1692 किस्म (Paddy PB 1692 Variety)

पूसा बासमती 1692 धान उन्नत किस्मों में से एक है, यह एक जल्दी पकने वाली बासमती धान की किस्म है. जिसे पकने में लगभग 110 से 115 दिनों का समय लगता है और अधिक उपज होती है. इसी खुबी के चलते यह बासमती उत्पादक क्षेत्र में धान की फसल की समय पर कटाई करने में मदद करता है, जिससे फसल के बाद अन्य कामों को करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. यदि समय पर खेतों की सफाई की जाती है, तो इससे पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा, बासमती जीआई क्षेत्र में आने वाली गेहूं की फसल की भी समय पर बुवाई में मदद मिलती है. किसान धान की पीबी 1692 किस्म की खेती कर लगभग 20 से 24 क्विंटल प्रति एकड़ फसल प्राप्त कर सकते हैं, और प्रति एकड़ में रोपाई के लिए 5 किलो बीज पर्याप्त होते हैं.

ये भी पढ़ें: 31 प्रतिशत की छूट पर घर बैठे मंगवाएं पशु चारे की उन्नत बीज, जानें कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

धान की पीबी 1509 किस्म (Paddy PB 1509 Variety)

पूसा बासमती 1509 धान भी उन्नत किस्मों से एक है, इसे 2013 में सीवीआरसी द्वारा बासमती उगाने वाले क्षेत्रों जैसे - दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर के लिए जारी किया गया था. यह एक जल्दी पकने वाली बासमती धान की किस्म है. इसे पकने में 115 से 120 दिनों का समय लगता है. पूसा बासमती 1509 धान की किस्म 5 से 6 सिंचाई तक बचाने में मदद करती है, जिससे आप लगभग 33% तक पानी की बचत कर पाते हैं. किसान धान की इस किस्म की खेती से लगभग 27 से 28 क्विंटल प्रति एकड़ फसल प्राप्त कर सकते हैं. प्रति एकड़ में इस किस्म की धान की रोपाई के लिए 4 से 5 किलो बीज पर्याप्त होते हैं.

कैसे खरीदें ऑनलाइन (How To Buy Online)

यदि आप धान की “PB 1692" और "PB 1509" किस्म को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे घर बैठे ऑनलइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. अब आप एनएससी के उत्तम किस्म के धान ‘पीबी 1692’ और पीबी’ किस्म के सर्टिफाइड बीज के 10 किलोग्राम के पैकट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

यहां आपको NSC धान पीबी 1509 बीज के 10 किलोग्राम का पैकट 850 रुपये में मिलता है. वहीं NSC धान पीबी 1509 बीज के 10 किलोग्राम के पैकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है. अभी ऑर्डर करने के लिए https://mystore.in/en/search/nsc-paddy लिंक पर क्लिक करें.

English Summary: paddy major improved varieties online buy seeds of paddy varieties Published on: 08 April 2024, 06:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News