1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Mustard Crop Diseases: सरसों और राई की फसल से पाना चाहते हैं ज्यादा पैदावार? जानें कैसे करें रोग प्रबंधन

Crop Diseases: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग/ Krishi Mausam Vibhag द्वारा सरसों व राई की खेती/ Mustard and Rye Cultivation करने वाले किसानों के लिए जरूरी सुझाव जारी किए गए हैं. ताकि वह समय रहते इन फसलों में लगने वाले रोगों व कीट पर नियंत्रण पा सकते हैं.

लोकेश निरवाल
सरसों व राई की खेती के लिए जरूरी सुझाव
सरसों व राई की खेती के लिए जरूरी सुझाव

Mustard Crop: सरसों व राई का भारतवर्ष में तिलहन फसलों में प्रमुख स्थान है. देखा जाए तो ये देश के ज्यादातर राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात समेत अन्य राज्यों में सरसों व राई की खेती/ Mustard and Rye Cultivation की जाती है. वहीं, भारत के कुछ राज्य के किसानों के लिए ये फसलें  मुख्य फसलों में से एक है. लेकिन सरसों व रायी की फसलों में समय-समय पर कई तरह के कीट व रोग लगने का सबसे अधिक खतरा होता है. इसके बचाव के लिए अति आवश्यक है कि किसान को समय रहते इनका उपचार कर लेना चाहिए. इसी क्रम में आज हम किसानों के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय/ Haryana Agricultural University के कृषि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सरसों व राई की खेती के लिए महत्वपूर्ण सुझाव लेकर आए हैं, जिससे किसान अपनी सरसों व रायी की फसल के लिए रोग प्रबंधन और अन्य सलाह को अपनाकर फसल को सुरक्षित रख सकें.

यदि किसान समय रहते सरसों व राई की फसल में रोगों व कीटों का प्रबंधन/ Management of Diseases and Pests in Mustard and Raya Crops कर लेते हैं, तो वह कम लागत में फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं-

सरसों व राई की फसल के लिए रोग प्रबंधन/ Disease Management for Mustard and Raya Crops

सरसों की फसल/ Crop of Mustard में तना गलन रोग, झुलसा रोग सफेद रोली रोग औऱ तुलासिता रोग का प्रभाव अधिक होता है. फसल में ये रोग लगने से फसल के उत्पादन में कमी आती है. इसलिए किसान को इनके बचाव के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए.

किसान अपने खेतों में निगरानी रखें और सफेद रतुआ बीमारी के लक्षण नजर आते ही 600-800 ग्राम मैंकोजेब (डाइथेन एम-45) को 250 से 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतर पर 2-3 बार छिड़काव करें.

किसान पाले का आंदेशा होने पर हल्की सिंचाई (पतला पानी) करें. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग द्वारा समय पर जारी मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर ही फफूंदीनाशक का प्रयोग करें.

इसके अलावा इन फसलों में आरा मक्खी, माहू आदि प्रमुख कीट का प्रभाव भी देखने को मिलता है. इनके बचाव के लिए किसान को अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करना चाहिए. ताकि वह इसके लिए सही उपचार कर इन रोगों व कीटों पर नियंत्रण पा सके.

ये भी पढ़ें: सरसों के प्रमुख कीट, रोग एवं उनका प्रबंधन

वहीं, किसान को इन रोगों व कीटों से फसलों को सुरक्षित रखने के लिए रोग रोधी किस्में का इस्तेमाल करना चाहिए. खेत में स्वस्थ बीज का इस्तेमाल करने से बीज के साथ लगे कवक रोगजनकों की संभावना दूर होती है.

English Summary: management of diseases and pests in mustard and rye crops mustard crop diseases light irrigation haryana agricultural university krishi mausam vibhag rye farming Published on: 06 January 2024, 11:24 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News