1. Home
  2. खेती-बाड़ी

मक्के की फसल को ठंड से बचाव के लिए अपनाएं ये बेहतरीन तरीके, विशेषज्ञों ने जारी की सलाह

Maize Farming in Winter: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने मक्का किसानों के लिए सलाह दी है कि ठंड से फसल को बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें और उर्वरकों का सही इस्तेमाल करें. ठंड के कारण पत्तियां पीली या बैंगनी हो सकती हैं और फसल की वृद्धि प्रभावित हो सकती है. सिंचाई और उर्वरक से ठंड का असर कम होगा और उत्पादन बेहतर रहेगा.

लोकेश निरवाल
Maize Farming in Winter
मक्के की फसल को ठंड से बचाव की सलाह (Image Source: Pinterest)

Maize Crop Tips: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मक्का किसानों के लिए खास सलाह जारी की है. इस समय अगात मक्का की फसल (15 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बोई गई) पुष्पन अवस्था में है, लेकिन गिरते तापमान के कारण परागण और निषेचन की प्रक्रिया में बाधा आ सकती है. ठंड का असर फसल पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जैसे पत्तियों का पीला या बैंगनी होना और फसल की असामान्य वृद्धि. इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए किसानों को हल्की सिंचाई और उर्वरक का सही प्रयोग करने की सलाह दी गई है. ठंड के कारण उत्पादन में कमी से बचने के लिए किसान इन सुझावों का पालन कर सकते हैं.

कम तापमान का फसल पर प्रभाव

  • पत्तियों का पीला या बैंगनी होना.
  • फसल की असामान्य वृद्धि.
  • परागण और निषेचन में समस्या, जिससे दाना बनने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है, जो मक्के की फसल के लिए हानिकारक हो सकता है.

किसानों के लिए सलाह

ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से फसल को बचाने के लिए किसान निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:

1. हल्की सिंचाई करें:

  • मिट्टी का तापमान स्थिर रखने के लिए हल्की सिंचाई करें.
  • जल जमाव से बचें.

2. उर्वरक का प्रयोग करें:

  • हल्की सिंचाई के बाद एन.पी.के. (19:19:19) और मैग्निशियम सल्फेट (1.5 किलोग्राम/एकड़) का छिड़काव करें.
  • यदि फसल धनबाल (Silking) की अवस्था में है, तो 30 किलोग्राम यूरिया और 10 किलोग्राम सल्फर का उपयोग करें.
  • पोटाश उर्वरक (10 किलोग्राम/एकड़) का भी प्रयोग करें.

यह उपाय क्यों जरूरी हैं?

  • हल्की सिंचाई मिट्टी का तापमान बनाए रखती है, जिससे ठंड का असर कम होता है.
  • उर्वरक का सही इस्तेमाल फसल को जरूरी पोषण प्रदान करता है और ठंड से बचाव करता है.

किसानों को सलाह दी जाती है कि इन उपायों को समय पर अपनाकर अपनी फसल को ठंड के दुष्प्रभाव से बचाएं और उत्पादन में कमी से बचें.

नोट:  किसान अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय कृषि कार्यालय या कृषि विश्वविद्यालय से संपर्क करें.

English Summary: Maize crop cold protection tips bihar agricultural university Published on: 08 January 2025, 03:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News